Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI : तीसरे टी20 मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम

IND vs WI : तीसरे टी20 मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम

 वेस्टइंडीज की टीम इस दौरे पर अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। पहले उसे वन डे सीरीज के तीनों मैच गंवाने पड़े और उसके बाद अब टी20 सीरीज के दो मैच हार चुकी है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 19, 2022 21:42 IST
Team India
Image Source : TWITTER/@BCCI Team India

india vs west indies match Dream 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज के दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम पहले ही कर चुकी है और अब तीसरे मैच की बारी है। खास बात ये है कि वेस्टइंडीज की टीम इस दौरे पर अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। पहले उसे वन डे सीरीज के तीनों मैच गंवाने पड़े और उसके बाद अब टी20 सीरीज के दो मैच हार चुकी है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि सीरीज का तीसरा मैच जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया जाए, वहीं वेस्टइंडीज कम से कम एक जीत लेकर यहां से जाना चाहेगौ 

ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम

रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ।

संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच रविवार (20 फरवरी) को खेला जाएगा। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजे से शुरू हो जाएगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच को टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी, मोबाइल पर मैच कैसे देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के जरिए मोबाइल पर देख सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement