Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI, 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे को 44 रनों से जीता, सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs WI, 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे को 44 रनों से जीता, सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त

भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल की।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 09, 2022 22:18 IST
India Vs West Indies, 2nd ODI Match- India TV Hindi
Image Source : AP India Vs West Indies, 2nd ODI Match

 India vs West Indies 2nd ODI Match Ball by Ball Commentary

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 44 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा। उन्होंने 9 ओवरों में महज 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किया।

 India vs West Indies, 2nd ODI Match Live score

Latest Cricket News

IND vs WI, Live cricket score 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने पर है भारत की नजर

Auto Refresh
Refresh
  • 9:22 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    193 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा नौवां झटका...स्मिथ 24 रन बनाकर सुंदर की गेंद पर आउट

  • 9:08 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    43 ओवरों का खेल खत्म

    43 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 179/8...जीत के लिए 42 गेंदों पर 59 रन की जरूरत

  • 8:51 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा

    159 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा आठवां झटका। अकील हुसैन 34 रन बनाकर लौटे पवेलियन
     

  • 8:46 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा

    159 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा सातवां झटका। फैबियन एलन 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन

  • 8:36 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    37 ओवरों का खेल समाप्त

    37 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट खोकर 150 रन। जीत के लिए 78 बॉल पर 88 रनों की जरूरत।

  • 8:20 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    33 ओवरों का खेल खत्म

    33 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 129/6...होसैन 15 और एलन 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 8:06 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा

    117 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा छठा झटका। ब्रूक्स 44 रन बनाकर हुड्डा की गेंद पर हुए आउट।

  • 7:56 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    100 रन पूरे

    28वें ओवर में वेस्टइंडीज ने पूरे किए 100 रन। होसेन 8 और ब्रूक्स 34 रन बनाकर नाबाद

  • 7:47 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    26 ओवर समाप्त

    26 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 92/5।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वेस्टइंडीज का पाचवां विकेट गिरा

    76 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा पाचवां झटका...होल्डर 2 रन बनाकर आउट।

  • 7:20 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा

    66 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का चौथा  विकेट गिरा। पूरन 9 रन बनाकर कृष्णा की गेंद पर आउट।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    18 ओवरों का खेल खत्म

    18 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 63/3...पूरन 8 और ब्रूक्स 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 6:59 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा

    52 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका। होप 27 रन बनाकर चहल की गेंद पर लौटे पवेलियन।

  • 6:47 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    13 ओवरों का खेल खत्म

    13 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 43/2...होप 20 और ब्रूक्स 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 6:37 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा

    वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका। ब्राबो 1 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हुए आउट।

  • 6:21 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा

    वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका।  किंग 18 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हुए आउट।

  • 6:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    4 ओवर का खेल खत्म

    4  ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 7/0...किंग 2  और होप 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 5:50 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम

    238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम। साई होप और किंग क्रीज पर मौजूद

  • 5:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत की पारी समाप्त !

    तीन वनडे मैचो की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन का स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए सबसे अधिक सुर्यकुमार यादव ने 64 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दीपक हुडा ने 29 और वॉशिंग्टन सुंदर ने भी 24 रनों का योगदान दिया है।

    इस दौरान गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक अल्जारी जोसेफ और ओडिएन स्मिथ ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा जेसन होल्डर, अकील हुसैन, फेबियन एलन और केमार रोच को एक-एक विकेट मिला।

  • 5:10 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दीपक हुआ आउट !

    बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए दीपक हुडा (29), भारतीय टीम को लगा 9वां झटका।

  • 4:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर हुए आउट। भारतीय टीम ने गंवाया अपना 8वां विकेट।

  • 4:49 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारतीय टीम के 200 रन हुए पूरे !

    भारतीय टीम ने 44.1 ओवरों के खेल में 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। इस दौरान टीम ने कुल 6 विकेट गंवाए हैं। वहीं दीपक हुडा और शार्दुल ठाकुर क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 4:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    अकिल हुसैन की गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने लपका बेहतरीन कैच, वाशिंगटन सुंदर (24) के रूप में भारतीय टीम को लगा छठा झटका। IND 192/6.

  • 4:26 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    सुर्यकुमार यादव (64) के रूप में भारतीय टीम को लगा पांचवा झटका, फेवियन एलन ने टीम को दिलाई सफलता।

  • 4:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्धशतक !

    सुर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में जड़ा में अपना दूसरा अर्धशतक।

  • 3:50 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    र्धशतक से चूके केएल राहुल (49), दो रन लेने के कोशिश में रनआउट होकर गंवाया अपना विकेट। IND 134/4.

  • 3:31 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारतीय टीम के 100 रन हुए पूरे !

    भारतीय टीम ने शुरुआत में तीन विकेट गंवाने के 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। टीम के लिए केएल राहुल 32 और सुर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर क्रिज पर हैं।

  • 3:26 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    25 ओवरों का खेल समाप्त !

    भारतीय पारी के 25 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली के रूप में अपना विकेट गंवाया है।

  • 3:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    20 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर

    भारतीय पारी के 20 ओवर पूरे हो गए हैं। भारतीय टीम ने अब तक 68 रन बना लिए हैं। हालांकि अब तक भारत अपने तीन बड़े वि​केट गवां चुका है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रिषभ पंत आउट हो गए। साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपना विकेट गवां चुके हैं। अब केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव इन झटकों से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। ये दोनों बल्लेबाज साझेदारी कर टीम को मजबूती देने की कोशिश कर रहे हैं। 

  • 2:46 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत के 50 रन हुए पूरे !

    भारतीय टीम ने 15.4 ओवरों के खेल में अपनी पारी के 50 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान टीम ने कुल तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाए जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत समेत विराट कोहली शामिल रहे।

  • 2:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    ओडिएन स्मिथ ने भारत (43/3) को दिया तीसरा झटका,  विराट कोहली 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन। सुर्यकुमार यादव आए क्रिज पर नए बल्लेबाज।

  • 2:24 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट!

    Wicket!, IND vs WI, Live cricket score 2nd ODI: ऋषभ पंत (18) के रूप में भारत (39/2) को लगा दूसरा झटका, ओडिएन स्मिथ ने वेस्टइंडीज को दिलाई सफलता। केएल राहुल आए क्रिज पर नए बल्लेबाज।

     

  • 2:18 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    10 ओवर का खेल समाप्त !

    भारतीय पारी के 10 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने रोहित शर्मा के रूप में अपना एकमात्र विकेट गंवाया। वहीं भारत के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 1:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    रोहित (5) के रूप में भारत (9/1) को लगा पहला झटका, केमार रोच ने वेस्टइंडीज को दिलाई सफलता।

  • 1:31 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी !

    दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। वहीं कीमार रोच वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर कर रहे हैं।

  • 1:13 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    वेस्टइंडीज टीम का प्लेइंग इलेवन !

    शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच।

  • 1:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन !

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

  • 1:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टीम में बदलाव !

    वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। टीम में इशान किशन की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं चोट के कारण वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड दूसरे वनडे में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह मैच में निकोलस पूरन कप्तानी कर रहे हैं जबकि प्लेइंग इलेवन में ओडेन स्मिथ को शामिल किया गया है।

  • 1:08 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस !

    भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement