Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, जानिए कब और कहां होंगे मैच

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, जानिए कब और कहां होंगे मैच

भारत और श्रीलंका के पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट मैच होंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा, इसके बाद के दो मैच धर्मशाला में होंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 15, 2022 18:32 IST
Team India
Image Source : TWITTER/@BCCI Team India

IND vs SL Series Schedule : भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के बाद श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आने वाली है। इस सीरीज में कुछ बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने अब से कुछ ही देर पहले इसको लेकर ऐलान किया है। भारत और श्रीलंका के पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट मैच होंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा, इसके बाद के दो मैच धर्मशाला में होंगे। इसके साथ ही टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में होगा, वहीं सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु में होगा। 

यह भी पढ़ें :  India vs West Indies 1st T20 LIVE Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से जो टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा, वो दिन रात का होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। इससे पहले जो शेड्यूल जारी किया गया था, उसमें बेंगलोर में पहला मैच होना था। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अब तक 99 टेस्ट खेल चुके हैं, ऐसे में उम्मीद थी कि बेंगलुरु में वे अपना 100 टेस्ट खेलेंगे, लेकिन अब वे मोहाली में अपना ये टेस्ट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs WI पहले T20 में ये हो सकती है आपकी Dream 11 टीम, कौन होगा कप्तान और उपकप्तान

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल 

टी20 मैचों की सीरीज का प्रोग्राम 

पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ
दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला

टेस्ट मैचों की सीरीज का प्रोग्राम 
पहला टेस्ट मैच : 4 से 8 मार्च : मोहाली
दूसरा टेस्ट मैच : 12 से 16 मार्च बेंगलुरु

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement