Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज में बन गया अनोखा रिकॉर्ड, पहली बार हुए इतने खिलाड़ी इस तरह से हुए आउट

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज में बन गया अनोखा रिकॉर्ड, पहली बार हुए इतने खिलाड़ी इस तरह से हुए आउट

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को मेजबान श्रीलंका ने आखिरी मुकाबले को 110 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को भी 2-0 से जीता। इस वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा पूरी तरह से देखने को मिला।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: August 08, 2024 12:21 IST
India vs Sri Lanka- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज में बन गया अनोखा रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 7 जून को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में एकबार फिर से श्रीलंकाई टीम के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने 249 रनों के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम की पारी को सिर्फ 138 रनों के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की। श्रीलंकाई टीम 27 सालों के बाद भारत को किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात देने में भी कामयाब हो सकी। वहीं इस सीरीज में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बन गया जिसमें पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 15 से अधिक खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं।

श्रीलंकाई स्पिनर्स ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

तीन मैचों की वनडे सीरीज में पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला जिसमें श्रीलंका की तरफ से जेफ्री वेंडरसे ने 8 तो वहीं दुनिथ वेल्लालगे ने 7 विकेट अपने नाम किए। इस सीरीज के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड भी बन गया जिसमें पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 18 खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन वापस लौटे हैं। इसमें से श्रीलंका टीम के स्पिन गेंदबाजों ने जहां कुल 14 भारतीय खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए पवेलिनय भेजा है तो वहीं भारत की तरफ से सिर्फ स्पिनर्स सिर्फ 3 एलबीडब्ल्यू विकेट हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। इससे पहले साल 2018 में यूएई और जिम्बाब्वे के बीच हुई वनडे सीरीज में कुल 13 खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे।

एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट

भारत बनाम श्रीलंका (साल 2024) - 18 विकेट एलबीडब्ल्यू

यूएई बनाम जिम्बाब्वे (साल 2018) - 13 विकेट एलबीडब्ल्यू

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2013) - 12 विकेट एलबीडब्ल्यू

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (साल 2009) - 11 विकेट एलबीडब्ल्यू

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (साल 2016) - 11 विकेट एलबीडब्ल्यू

साउथ अफ्रीका बनाम भारत (साल 2018) - 11 विकेट एलबीडब्ल्यू

ये भी पढ़ें

'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात

IND vs SL: भारत के खिलाफ जो कोई नहीं कर सका वो 21 साल के श्रीलंकाई स्पिनर ने कर दिखाया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement