Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या केएल राहुल के लिए ईशान की कुर्बानी देंगे रोहित शर्मा? टेंशन में टीम मैनेजमेंट

क्या केएल राहुल के लिए ईशान की कुर्बानी देंगे रोहित शर्मा? टेंशन में टीम मैनेजमेंट

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे में रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग 11 को चुनना होगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 09, 2023 10:17 IST, Updated : Jan 09, 2023 10:17 IST
KL Rahul, Ishan Kishan, IND vs SL
Image Source : GETTY केएल राहुल और ईशान किशन

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए चिंता की बात बन गई है कि क्या उन्हें टीम के प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं। इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। टीम के कप्तान रोहित शर्मा युवा जोश और अनुभव को साथ लेकर चलना चाहेंगे, लेकिन कप्तान के लिए सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग 11 का चुनाव करना सबसे कठिन काम होगा। रोहित के सामने सबसे बड़ी समस्या केएल राहुल या ईशान किशन में से किसी एक को चुनने का होगा।

राहुल या ईशान

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल पिछले सीरीज में टीम इंडिया के उप्कप्तान थे, जिस वजह से खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जाता था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलफ रोहित के इंजरी के बाद प्लेइंग 11 में शामिल होने वाले ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया है। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहर शतक लगाने के बाद से ही उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोक दी है। ऐसे में ईशान किशन के लिए कप्तान केएल राहुल की कुर्बानी दे सकते हैं। केएल लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट के बार-बार मौके देने के बावजूद उन्होंने रन नहीं बनाए। ऐसे में अगर केएल को इस सीरीज में खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें खुद को साबित करना होगा।

आंकड़ों में भी ईशान का पलड़ा भारी

ईशान किशन ने डेब्यू करने के बाद से ही एक अलग छाप छोड़ी है। ईशान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। भारत के लिए सिर्फ 10 वनडे में उन्होंने 111.97 की स्ट्राइक रेट और 53 की औसत से 477 रन बनाए हैं। हाल ही में बांग्लादेश कि खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 210 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी ओर केएल का आंकड़ें दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। वहीं केएल राहुल ने पिछले 10 वनडे मैचों में 27.88 की औसत और 87.86 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 251 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाया है। ऐसे में अगर कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को ड्रॉप करते हैं तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement