India vs Sri Lanka 1st T20I, Dream 11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में हो रही है। भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और तीनों ही मैच में जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेगी।
वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सिर्फ एक में जीत दर्ज पाई थी। यहां भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक ही रहा था। ऐसे में भारत के खिलाफ के वह चाहेगी की अपना पूरा दमखम दिखाए। दोनों टीमों के बीच सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले आइए जानते हैं क्या हो सकती है आज की ड्रीम इलेवन-
बल्लेबाज (रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, पाथुन निशांका और श्रेयस अय्यर)
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले के ड्रीम इलेवन में रोहित शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है। वहीं श्रीलंकाई टीम से पाथुन निशांका को भी ड्रीम इलेवन की इस टीम में रखा जा सकता है। इसके अलाव श्रेयस अय्यर पर भी दांव लगाया जा सकता है।
विकेटकीपर (ईशान किशन)
इस मैच के ड्रीम इलेवन की टीम ने भारत के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर रख सकते हैं। मैच में वह रोहित शर्मा या फिर गायकवाड़ के साथ निश्चित रूप से ओपनिंग करेंगे। ऐसे में उनको फैंट्सी इलेवन की टीम में रखा जा सकता है।
ऑलराउंडर (रविंद्र जडेजा और वेंकटेश अय्यर)
भारत और श्रीलंका के इसे मुकाबले के ड्रीम इलेवन की टीम में रविंद्र जडेजा और वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। रविंद्र जडेजा लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से ही शानदार लय में हैं। ऐसे में इन दोनों को ड्रीम इलेवन में रखा जा सकता है।
गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह, प्रवीण जय विक्रमा, हर्षल पटेल और लाहिरू कुमारा)
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह सबकी पहली पसंद होंगे। बुमराह की भी टीम में वापसी हो रही है। वहीं श्रीलंकाई खेमे से प्रवीण जय विक्रमा को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा हर्षल पटेल और लाहिरू कुमारा को शामिल किया जा सकता है।
भारत बनाम श्रीलंका के पहले टी20 मैच के लिए ड्रीम इलेवन- रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, पाथुन निशांका, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, जसप्रीत बुमराह, प्रवीण जय विक्रमा, हर्षल पटेल और लाहिरू कुमारा।