IND vs SA Series : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज के दो पड़ाव पार हो गए हैं। पहले टी20 सीरीज और इसके बाद वनडे हो चुके हैं। अब बारी टेस्ट सीरीज की है। आने वाली सीरीज कितनी अहम है, ये बात इसी से जानी जा सकती है कि टीम इंडिया के सभी बड़े और सीनियर खिलाड़ी इससे वापसी कर रहे हैं, वहीं कमान भी रोहित शर्मा के हाथ में है। इस बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले ही कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो वापस भारत आ जाएंगे। उनके लिए सीरीज समाप्त हो चुकी है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। इसके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली पहुंच चुके हैं। इन दो के अलावा जसप्रीत बुमराह भी वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहली बार मैदान पर नजर आएंगे। टीम इंडिया की तैयारी अब लगभग आखिरी चरण में है। बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग अलग टीम चुनी थी। जो खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए है और वनडे में ही थे, वे अब सीधे वापस भारत आ जाएंगे। इसमें साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि साई सुदर्शन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के लिए ये सीरीज अहम रही, क्योंकि उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका दिया। उनके लिए ये दौरा कभी न भूलने वाला रहने वाला है। लेकिन बात अगर युजवेंद्र चहल और आकाशदीप की करें तो ये दोनों भी वनडे टीम में शामिल थे, लेकिन इन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। यानी ये खिलाड़ी केवल ट्रेवलर बनकर रह गए हैं।
मोहम्मद शमी का रिप्लेसमेंट नहीं आया सामने, क्या अर्शदीप सिंह को रोका जाएगा
इस बीच जो खिलाड़ी वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी दिखाई देंगे। उनमें श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड, केएल राहुल, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। हालांकि टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी भी चुने गए थे, लेकिन वे अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हैं, इसलिए अब वे बाहर हो गए हैं। सवाल ये भी है कि मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक किसी भी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में क्या कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा होगा, जो वनडे के बाद टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में ही रुकेगा। माना जा रहा है कि जिस तरह की गेंदबाजी वनडे में अर्शदीप सिंह ने की है, उन्हें रोका जा सकता है। उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट चटकाए और इसके बाद आखिरी मुकाबले में चार विकेट निकालने में कामयाब रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया है। लेकिन बीसीसीआई और टीम इंडिया का मैनेजमेंट क्या सोचता है, ये आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया : रुतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
डेब्यू सीरीज में ही इंपैक्ट फील्डर बना ये खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया ने जीता वनडे सीरीज, भारतीय कुश्ती में बवाल, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें