Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India Vs South Africa T20I Series: पांड्या ने किया ऐलान, 'पुराना हार्दिक वापस आएगा, जीत की करो तैयारी'

India Vs South Africa T20I Series: पांड्या ने किया ऐलान, 'पुराना हार्दिक वापस आएगा, जीत की करो तैयारी'

हार्दिक पांड्या ने ने गुजरात टाइटन्स के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, “पुराना हार्दिक वापस आएगा। फैंस स्टेडियम में वापसी कर चुके हैं, लिहाजा मेरी वापसी का भी वक्त आ चुका है।

Written by: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Updated : June 04, 2022 11:14 IST
'पुराना हार्दिक वापस...
Image Source : BCCI/IPL 'पुराना हार्दिक वापस आएगा'

Highlights

  • टीम इंडिया में वापसी के लिए पांड्या ने कसी कमर
  • पांड्या ने कहा- पुराना हार्दिक जीत दिलाने के लिए वापस आएगा
  • पांड्या- मुझे ड्रॉप नहीं किया गया था, मैंने ब्रेक लिया था

टीम इंडिया पांच टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका को पटखनी देने की पूरी तैयारी कर चुकी है। टीम के मास्टर प्लान में मुख्य किरदार हार्दिक पांड्या निभाएंगे, जो इंटरनेशनल मैच में वापसी के लिए ताल ठोक रहे हैं। आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जिताकर पांड्या पहले ही सबका दिल जीत चुके हैं। यह जीत सबकी उम्मीदों से परे थी, लेकिन उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने इसे मुमकिन कर दिया। बतौर बल्लेबाज उन्होंने 15 मैचों में 487 रन बनाए और गेंदबाजी करने आए तो आठ विकेट ले उड़े, जिसमें फाइनल में 17 रन देकर तीन विकेट शामिल हैं। बेशक, पांड्या की ऐसी ही बेहतरीन फॉर्म के ईर्द गिर्द साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की जीत की योजना तैयार होगी। 

गुजरात टाइटन्स के बाद भारत को जीत दिलाने की तैयारी

टीम इंडिया में वापसी को बेताब हार्दिक पांड्या

Image Source : BCCI/IPL
टीम इंडिया में वापसी को बेताब हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को भरोसा दिलाया है कि आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में वे आईपीएल वाले प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि “पुराना हार्दिक वापस आएगा।” पांड्या ने गुजरात टाइटन्स के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, “पुराना हार्दिक वापस आएगा। फैंस स्टेडियम में वापसी कर चुके हैं, लिहाजा मेरी वापसी का भी वक्त आ चुका है। आने वाले वक्त में कई मुकाबले होने हैं, जिनका मैं इंतजार कर रहा हूं। मैंने जो काम गुजरात टाइटन्स के लिए किया, ठीक वही मैं अपने देश के लिए करने को बेताब हूं।”

‘मुझे ड्रॉप नहीं किया गया था, मैने छुट्टी ली थी’

मुझे टीम से ड्रॉप नहीं किया गया था- हार्दिक

Image Source : BCCI/IPL
मुझे टीम से ड्रॉप नहीं किया गया था- हार्दिक

हार्दिक पांड्या को आईपीएल से पहले पीठ की चोट के कारण लंबे वक्त तक मैदान से दूर रहना पड़ा। वह कई इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, क्रिकेट पंडित और आलोचक इसकी वजह उनकी खराब फिटनेस को बता रहे थे, लेकिन पांड्या ने बताया कि खेल से दूर रहने का फैसला उन्होंने खुद लिया था।

“कई लोगों को नहीं पता कि मैंने खेल से ब्रेक लिया था। यह निर्णय मैंने खुद लिया था। इस दौरान, ज्यादातर लोगों को गलतफहमी थी कि मुझे टीम से ड्रॉप किया गया था. टीम से ड्रॉप होने के लिए उपलब्ध होना जरूरी होता है। मुझे लंबे समय तक आराम का मौका देने के लिए मैं बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं।

हार्दिक पांड्या ने छह महीने से ज्यादा लंबे वक्त से भारतीय टीम के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है। वह जबरदस्त फॉर्म में हैं और लगातार जीत दिला रहे हैं। तस्वीर साफ है, पांड्या टीम इंडिया की रणनीति के ट्रंप कार्ड होंगे।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement