Highlights
- टीम इंडिया में वापसी के लिए पांड्या ने कसी कमर
- पांड्या ने कहा- पुराना हार्दिक जीत दिलाने के लिए वापस आएगा
- पांड्या- मुझे ड्रॉप नहीं किया गया था, मैंने ब्रेक लिया था
टीम इंडिया पांच टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका को पटखनी देने की पूरी तैयारी कर चुकी है। टीम के मास्टर प्लान में मुख्य किरदार हार्दिक पांड्या निभाएंगे, जो इंटरनेशनल मैच में वापसी के लिए ताल ठोक रहे हैं। आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जिताकर पांड्या पहले ही सबका दिल जीत चुके हैं। यह जीत सबकी उम्मीदों से परे थी, लेकिन उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने इसे मुमकिन कर दिया। बतौर बल्लेबाज उन्होंने 15 मैचों में 487 रन बनाए और गेंदबाजी करने आए तो आठ विकेट ले उड़े, जिसमें फाइनल में 17 रन देकर तीन विकेट शामिल हैं। बेशक, पांड्या की ऐसी ही बेहतरीन फॉर्म के ईर्द गिर्द साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की जीत की योजना तैयार होगी।
गुजरात टाइटन्स के बाद भारत को जीत दिलाने की तैयारी
हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को भरोसा दिलाया है कि आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में वे आईपीएल वाले प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि “पुराना हार्दिक वापस आएगा।” पांड्या ने गुजरात टाइटन्स के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, “पुराना हार्दिक वापस आएगा। फैंस स्टेडियम में वापसी कर चुके हैं, लिहाजा मेरी वापसी का भी वक्त आ चुका है। आने वाले वक्त में कई मुकाबले होने हैं, जिनका मैं इंतजार कर रहा हूं। मैंने जो काम गुजरात टाइटन्स के लिए किया, ठीक वही मैं अपने देश के लिए करने को बेताब हूं।”
‘मुझे ड्रॉप नहीं किया गया था, मैने छुट्टी ली थी’
हार्दिक पांड्या को आईपीएल से पहले पीठ की चोट के कारण लंबे वक्त तक मैदान से दूर रहना पड़ा। वह कई इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, क्रिकेट पंडित और आलोचक इसकी वजह उनकी खराब फिटनेस को बता रहे थे, लेकिन पांड्या ने बताया कि खेल से दूर रहने का फैसला उन्होंने खुद लिया था।
“कई लोगों को नहीं पता कि मैंने खेल से ब्रेक लिया था। यह निर्णय मैंने खुद लिया था। इस दौरान, ज्यादातर लोगों को गलतफहमी थी कि मुझे टीम से ड्रॉप किया गया था. टीम से ड्रॉप होने के लिए उपलब्ध होना जरूरी होता है। मुझे लंबे समय तक आराम का मौका देने के लिए मैं बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं।
हार्दिक पांड्या ने छह महीने से ज्यादा लंबे वक्त से भारतीय टीम के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है। वह जबरदस्त फॉर्म में हैं और लगातार जीत दिला रहे हैं। तस्वीर साफ है, पांड्या टीम इंडिया की रणनीति के ट्रंप कार्ड होंगे।