Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA 3rd T20 मैच में बारिश की कितनी है संभावना? जानिए मैच हो पाएगा या नहीं

IND vs SA 3rd T20 मैच में बारिश की कितनी है संभावना? जानिए मैच हो पाएगा या नहीं

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी। वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरा 3 विकेट से जीता था।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 12, 2024 14:46 IST, Updated : Nov 12, 2024 14:48 IST
IND vs SA T20 Match
Image Source : AP IND vs SA T20 Match

India vs South Africa 3rd: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में 13 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच का टॉस शाम 8 बजे होगा और मुकाबला 8:30 बजे शुरू होगा। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। तीसरे टी20 मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी। सेंचुरियन के मैदान पर टीम इंडिया पहले ही एक T20I मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल चुकी है। 

बिना किसी बाधा के मैच हो सकता है पूरा

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 13 नवंबर को सेंचुरियन में शाम में बारिश की संभावना 8 प्रतिशत तक है। इसके अलावा शाम में आसमान साफ रहेगा और तेज बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। सेंचुरियन में शाम 5 बजे से 11 बजे तक बिल्कुल भी बारिश नहीं है। ऐसे में पूरा मैच होने की पूरी उम्मीद है। फैंस आराम से इस मुकाबला के आन्नद ले सकते हैं। 

टीम इंडिया का पलड़ा है भारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 12 में अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी है। 

6 साल पहले भारत ने हारा था मैच

भारतीय टीम ने सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2018 में खेला था, जिसमें अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। तब अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 69 रनों की पारी खेली थी और अफ्रीका जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह ,यश दयाल। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement