India vs South Africa 2nd T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच आज (12 दिसंबर को) गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम को सौंपी गई है। सूर्या की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 4-1 से जीती थी।
ऐसी हो सकती है पिच
गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क मैदान की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। इस पिच पर तेज गेंदबाज खतरनाक साबित होते हैं। यहां गेंदबाजों का दबदबा है। वहीं यहां पर बल्लेबाजी करना मुश्किल माना जाता है। इस वजह से इस मैदान पर टारगेट चेस करना आसान नहीं होता है। इस मैदान पर सिर्फ एक बार ही टारगेट को चेज करने वाली टीम मैच जीती है।
अभी तक खेले गए हैं तीन टी20 मैच
गकेबरहा के मैदान पर अभी तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन है, जो साउथ अफ्रीका ने बनाया था। वहीं सबसे कम स्कोर 58 है। इसे भी साउथ अफ्रीका ने बनाया था। यहां पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2020 में खेला गया था। तब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 रनों से जीत दर्ज की थी।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स।
यह भी पढ़ें:
आखिरकार चल गया पता, मैदान पर कब वापसी करेंगे ऋषभ पंत
दूसरे T20 मैच में किसे मौका देंगे कप्तान सूर्यकुमार? ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11