Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: आज 1:30 बजे से नहीं खेला जाएगा मैच, सामने आया ये बड़ा अपडेट

IND vs SA: आज 1:30 बजे से नहीं खेला जाएगा मैच, सामने आया ये बड़ा अपडेट

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच दूसरे दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से नहीं खेला जाएगा। मैच के पहले दिन लगभग 30 ओवर बारिश में धूल गए थे।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 27, 2023 8:53 IST, Updated : Dec 27, 2023 8:53 IST
ind vs sa
Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 1st Test Day 2 Timing: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन भारत ने स्टंप्स के समय 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए। लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। बता दें पहले दिन केवल 59 ओवर्स का ही खेल खेला जा सका। ऐसे में दूसरे दिन के खेल के लिए समय में बदलाव किया गया है। 

दूसरे दिन कितने बजे से खेला जाएगा मैच? 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट बारिश के चलते आधा घंटा देरी से शुरू हुआ था। वहीं, तीसरे सेशन में भी बारिश के चलते ज्यादा ओवर्स का खेल देखने को नहीं मिला था, जिसके कारण मैच में लगभग 30 ओवर का खेल नहीं खेला जा सका था। ऐसे में मैच के दूसरे दिन खेल की शुरुआत समय से पहले की जाएगी। ये मैच पांचों दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना था। लेकिन मैच का दूसरा दिन बारिश के कारण पहले दिन के खोए हुए ओवरों की भरपाई के लिए आधे घंटे पहले शुरू होगा। दिन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे के बजाय दोपहर 1 बजे होगी।

ऐसा रहा पहले दिन का खेल 

मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 105 गेंद में 70 रन बनाकर खेल रहे थे। क्रीज पर उनके साथ मोहम्मद सिराज (0 रन) मौजूद थे। इससे पहले भारत की तरफ से विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए थे। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर नहीं टीक सका। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं, नंद्रे बर्गर के नाम 2 विकेट रहे। 

केएल राहुल ने संभाली टीम की पारी 

केएल राहुल जब मैदान पर उतरे थे तो टीम इंडिया ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद केएल राहुल ने छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम के कुल स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। केएल राहुल ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। बुमराह के साथ 8वें विकेट के लिए राहुल ने 27 रन जोड़े। वहीं सिराज के साथ वह 17 रन जोड़ चुके हैं। 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: कम प्रैक्टिस की वजह से जल्दी आउट हुए विराट कोहली? प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैटिंग कोच ने दिया ये बड़ा बयान

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं केएल राहुल, टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुनहरा मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement