Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: कुछ मिनट में ताजा करें पुरानी यादें, जानें वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 बार कैसे पीटा

IND vs PAK: कुछ मिनट में ताजा करें पुरानी यादें, जानें वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 बार कैसे पीटा

India vs Pakistan: वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 13, 2023 12:05 IST, Updated : Oct 13, 2023 12:05 IST
Ind vs pak
Image Source : GETTY वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 बार हराया

India vs Pakistan ODI World Cup Head To Head Results: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल सात बार भिड़ंत हो चुकी हैं, जिसमें हर बार टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की है. आइए हम आपको बताते हैं दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक खेले 7 मुकाबलों में टीम इंडिया में कैसे बाजी मारी है। 

1992 वर्ल्ड कप- 43 रन से जीता भारत

वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पहली बार पाकिस्तान से मुकाबला 4 मार्च 1992 को सिडनी में हुआ था। इस मैच में भारत ने 43 रन से जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 173 पर ऑलआउट हो गई थी। मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। 

1996 वर्ल्ड कप- 39 रन से जीता भारत

1996 में बेंगलुरु में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान पर 39 रन की ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 287 रन बनाये थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान एक बार फिर लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी और 248 रन ही बना सकी थी। 

1999 वर्ल्ड कप- 47 रन से जीता भारत

1999 वर्ल्ड कप मैच में भारत ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में पाकिस्तान को 47 रनों से हराया था। इस वक्त कारगिल युद्ध भी चल रहा था। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे। लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 180 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। वैंकटेश प्रसाद को 5 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 

2003 वर्ल्ड कप- 6 विकेट से जीता भारत

2003 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में थीं। इस मैच में पाक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी। सईद अनवर के शतक के चलते पाकिस्तान ने 273 रन बनाए थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने एक यादगार मैच जिताऊ पारी खेली। 75 गेंदो में सचिन ने 98 रन जड़े और भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता था।

2011 वर्ल्ड कप- 29 रन से जीता भारत

2011 वर्ल्ड कप में मोहाली में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 260 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लेकिन पाकिस्तान 49.5 ओवर में 231 रन ही बना पाया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने चार जीवनदान और रेफरल का फायदा उठाकर 115 गेंद पर 85 रन बनाए थे। 

2015 वर्ल्ड कप- 76 रन से जीता भारत

भारत ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ 76 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में विराट कोहली की शतकीय पारी और शिखर धवन-सुरेश रैना की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 300 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तान टीम 224 रनों पर ढेर हो गई थी।

2019 वर्ल्ड कप- 89 रन से जीता भारत

दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड में आखिरी भिड़ंत 2019 में हुई थी। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। लेकिन बारिश के चलते पाकिस्तान के लिए ओवर 40 कर दिए गए और लक्ष्य 302 रन कर दिया गया। लेकिन पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन तक ही पहुंच सकी थी। 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK मैच से पहले इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, सोशल मीडिया पर दी बच्ची की मौत की खबर

वर्ल्ड कप 2023 के बीच इस खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत, कैमरे में कैद हुई करतूत, देखें Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail