एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल श्रीलंका और पाकिस्तान में किया जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट एशियाई देशों के लिए काफी अहम है। टीम इंडिया भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा है। वहीं भारत समेत कुल 6 टीमें एशिया कप में भाग लेंगी। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल 14 जुलाई को सामने आएगा। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की तारीखों का सभी को इंतजार है। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला खेला जाएगा। जिसका आयोजन इमर्जिंग एशिया कप में होगा।
इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
श्रीलंका में खेले जा रहे इस एशिया कप के लिए भारत की ए टीम वहां पहुंच गई है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 14 जुलाई को यूएई के खिलाफ खेला जाना है। इसके अलावा टीम इंडिया को पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ भी मुकाबला खेलना है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस युवा टीम की कप्तानी यश धुल हैं। भारतीय टीम ग्रुप बी का हिस्सा है। जहां से टॉप की 2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। टीम इंडिया के सारे मैच आप फैनकोड पर लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं। आइए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मुकाबले से पहले एक बार उनके पूरे शेड्यूल पर नजर डालें।
टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
भारत ए बनाम यूएई ए - 14 जुलाई 2023
भारत ए बनाम नेपाल - 17 जुलाई 2023
भारत ए बनाम पाकिस्तान - 19 जुलाई 2023
इस टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम
भारत: यश ढुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), साईं सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरण सिंह (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर।
पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), ओमर बिन यूसुफ (उपकप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी , सुफियान मुकीम, तय्यब ताहिर।