Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले ODI मैच में खेले थे ये खिलाड़ी, अब क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले ODI मैच में खेले थे ये खिलाड़ी, अब क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला वनडे मुकाबला 4 साल पहले हुआ था। इस मुकाबले में खेलने वाले 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो संन्यास ले चुके हैं।

Written By: Govind Singh
Published on: September 02, 2023 7:48 IST
ms dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY Wahab Riaz And MS Dhoni

IND vs Pak: एशिया कप 2023 का आगाज बहुत ही धमाकेदार अंदाज में हुआ। पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से और दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से पटखनी दी। अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं। दोनों टीमों के बीच 4 साल बाद वनडे मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला वनडे मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था। तब भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारत और पाकिस्तान के बीच 4 साल पहले पिछले वनडे मुकाबले का हिस्सा थे। लेकिन इस बार ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है और संन्यास ले चुके हैं। 

1. महेंद्र सिंह धोनी 

महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 1231 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है। 

2. मोहम्मद हफीज 

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने जनवरी 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे मैचों में 495 रन बनाए थे। हफीज बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 218 वनडे मैचों में 6614 रन बनाए हैं और इसके अलावा 139 विकेट भी चटकाए हैं। 

3. वहाब रियाज 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज 4 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वनडे मैच का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अगस्त 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 91 वनडे मैचों में 120 विकेट अपने नाम किए हैं। 

4. शोएब मलिक

शोएब मलिक ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनका आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारत के खिलाफ ही था। मलिक ने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए पाकिस्तानी टीम को कई मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 287 वनडे मैचों में 7534 रन बनाए हैं। वहीं, गेंद से उन्होंने कमाल करते हुए 158 विकेट हासिल किए थे। 

5. मोहम्मद आमिर 

मोहम्मद आमिर की गेंदों को खेलना बहुत मुश्किल माना जाता है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारत के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे। इस बार वह पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने 17 दिसंबर 2020 को संन्यास ले लिया था। आमिर ने पाकिस्तान के लिए 61 वनडे मैचों में 81 विकेट चटकाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

भारत के खिलाफ पहली बार मैच खेलेंगे ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी, तोड़ सकते हैं टीम इंडिया के जीत का सपना

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैंस के लिए खुशखबरी, मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement