Highlights
- शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 से हुए बाहर
- कप्तान बाबर आजम की इच्छा से टीम के साथ मौजूद रहेंगे अफरीदी
- महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर्स ने जाना अफरीदी का हाल
India vs Pakistan: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने में चोट के चलते एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो गए हैं। वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं लेकिन फिर भी दुबई में महामुकाबले (IND vs PAK Match) से पहले अपनी टीम के साथ ही हैं। गुरुवार को इसे लेकर कई सवाल भी उठ रहे थे। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रवक्त ने इसे लेकर सफाई देते हुए बताया था कि, कप्तान बाबर आजम की इच्छा से अफरीदी टीम के साथ हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट ने ट्विटर पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहीन अफरीदी भारतीय क्रिकेटर्स से मुलाकात कर रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में शाहीन अफरीदी से अलग-अलग भारतीय खिलाड़ियों ने मुलाकात की और उनकी चोट के बारे में भी हालचाल लिया। इस वीडियो में सबसे पहले युजवेंद्र चहल अफरीदी से मिलते हैं। दोनों खिलाड़ी बातचीत करते हैं, हाथ मिलाते हैं और फिर अंत में गले लगने के बाद जाते हैं। फिर विराट कोहली भी अफरीदी से आकर हाथ मिलाते हैं और उनसे काफ देर तक बात करके उनकी चोट के बारे में जानकारी लेते है। फिर ऋषभ पंत और शाहीन अफरीदी काफी मजाकिया अंदाज में मिलते हैं हाथ मिलाते हैं और गले लगते हैं।
पंत भी अफरीदी की चोट की तरफ पॉइंट करते हुए और उसकी जानकारी लेते दिखते हैं। इसके बाद टीम के उपकप्तान केएल राहुल भी शाहीन अफरीदी से हाथ मिलाते हैं और उनकी चोट के बारे में जानकारी लेते दिखते हैं। दोनों खिलाड़ी काफी देर तक बात करते हैं। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ मेंबर मोहम्मद युसुफ और सकलैन मुश्ताक भी भारतीय कोचिंग स्टाफ के साथ रूबरू होते हैं और हंसते-बोलते नजर आते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखा, एशिया कप 2022 से पहले हाईप्रोफाइल मीटिंग और ग्रीटिंग।
28 अगस्त को होगी हाईवोल्टेज जंग
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में हैं और क्वालीफायर राउंड के बाद हॉन्ग कॉन्ग ने भी इस ग्रुप में तीसरी टीम के तौर पर जगह बना ली है। भारत 31 अगस्त को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगा। संभवत: भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच इसके बाद 4 सितंबर को सुपर-4 में फिर से मुकाबला देखने को मिलेगा।