भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जा रहा है। मुंबई टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम रहा। भारत ने पहली पारी में मयंक अग्रवाल के शतक के दम पर 325 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट चटकाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 62 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के लिए अश्विन ने 4, सिराज ने तीन और अक्षर ने दो विकेट लिए। 263 रनों की बढ़त के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं दिया है। दूसरी पारी में गिल के चोटिल होने की वजह से पुजारा मयंक के साथ ओपनिंग करने उतरे। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाजों ने विकेट नहीं दिया और कीवी टीम पर 332 रन की बढ़त हासिल की। मयंक के 38 और पुजारा के 29 रन के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 69 रन बना लिए हैं।
India vs New Zealand, 2nd Test Day-2 Live score
दोनों टीमों का प्लेइंल XI-
भारत- मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।