Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव संभव, आखिर किसे जाना होगा बाहर?

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव संभव, आखिर किसे जाना होगा बाहर?

पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 22, 2024 18:35 IST, Updated : Oct 22, 2024 18:35 IST
indian cricket team
Image Source : GETTY टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव संभव, आखिर किसे जाना होगा बाहर?

India vs New Zealand 2nd Test Probable Playing XI: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें अपनी अपनी तैयारी में लगी हैं। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया नए सिरे से रणनीति बनाने में लगी है। ऐसे में हो सकता है कि अगले मैच में कुछ बदलाव भी नजर आएं। अभी तक जो चीजें निकलकर सामने आ रही हैं, उससे तो ऐसा लगता है कि दो बदलाव भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं। हालांकि पक्का अभी तक कुछ भी नहीं है। 

कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर की हो सकती है एंट्री

बेंगलुरु में के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने अचानक से वॉशिंटन सुंदर को भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया था। हालांकि टीम पहले ही तीन मैचों के लिए घोषित कर दी गई थी, लेकिन ये बदलाव क्यों किया गया, ये जल्दी समझ नहीं आएगा। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के पास बाएं हाथ के कई सारे बल्लेबाज हैं, ऐसे में उनके खिलाफ सुंदर काफी मुफीद साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं, वॉशिंगटन सुंदर शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। ऐसे में अगर एक बदलाव ये हो जाए कि कुलदीप यादव की जगह सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। 

शुभमन की होगी वापसी, सरफराज को बैठना पड़ सकता है बाहर 

शुभमन गिल सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। उनके गले में अकड़न की शिकायत थी। अब बताया जा रहा है कि वे पूरी तरह से फिट हैं। अगर वे आएंगे तो बाहर कौन जाएगा, ये भी सवाल है। सरफराज खान ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन फिर भी हो सकता है कि उन्हें फिर से बाहर बैठना पड़े। यानी केएल राहुल अगला मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि राहुल को वे कुछ और वक्त देना चाहते हैं, वे काफी काबिल बल्लेबाज हैं। रोहित पुणे में क्या फैसला करते हैं, ये तो देखना होगा, लेकिन अभी यही लग रहा है कि शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे, वहीं सरफराज को अभी बाहर बैठकर इंतजार करना होगा। 

टीम इंडिया के लिए अगला मैच जीतना जरूरी

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज इस वक्त काफी नाजुक मोड़ पर है। पहला टेस्ट टीम इंडिया हार ही चुकी है। अब अगर एक और मैच हाथ से गया तो सीरीज ही नहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह भी काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में जरा सा भी रिस्क नहीं लिया जा सकता। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच इसी बात पर विचार कर रहे हैं कि किस तरह से न्यूजीलैंड को चारोखाने चित्त किया जाए। इससे पहले भी टीम इंडिया के साथ कई बार ऐसा हुआ है कि पहला मैच हारकर भारत ने वापसी की है। इस बार भी ऐसा ही कुछ होता हुआ नजर आएगा। टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने की पूरी कोशिश करती हुई दिखाई देगी। 

यह भी पढ़ें 

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ जो रूट टेस्ट में बना देंगे 16 हजार रन! इस दिग्गज के बयान ने मचाई खलबली

पुणे में चला इस खिलाड़ी का बल्ला तो न्यूजीलैंड की खैर नहीं, यहीं जड़ी थी डबल सेंचुरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail