Monday, October 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पुणे में होगा दूसरा टेस्ट, इतने साल पहले जीती थी टीम इंडिया; ऑस्ट्रेलिया दे चुकी गहरा जख्म

पुणे में होगा दूसरा टेस्ट, इतने साल पहले जीती थी टीम इंडिया; ऑस्ट्रेलिया दे चुकी गहरा जख्म

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के मैदान पर 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। पहला मुकाबला हारकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज में पीछे चल रही है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: October 21, 2024 16:52 IST
Indian Test Team- India TV Hindi
Image Source : AP Indian Test Team

India vs New Zealand Test Series: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारतीय प्लेयर्स के लिए ये मैच आंखें खोलने वाला रहा। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण में मौजूद दिग्गज बल्लेबाज भी धराशाई हो गए थे और रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। पूरी भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई। इस झटके से पूरे टेस्ट में टीम इंडिया उबर नहीं पाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 साल बाद घर पर टेस्ट मुकाबला हार गई। मैच हारने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। अब सीरीज में बराबरी के लिए टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। 

पुणे के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से मैच हार चुकी है टीम इंडिया

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभी तक कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने एक जीता और एक हारा है। यहां पर टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। तब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 333 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। तब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओ कीफे ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट हासिल किए थे और ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 

5 साल पहले जीता था टेस्ट मुकाबला 

इसके बाद टीम इंडिया ने यहां पर दूसरा टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था, तब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से हराया था। तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार 254 रनों की पारी खेली थी और उनकी वजह से ही टीम इंडिया मुकाबला जीतने में सफल रही थी। भारतीय टीम ने यहां पर 5 साल पहले टेस्ट मुकाबला जीता था। 

केएल राहुल रहे थे फ्लॉप

भारतीय टीम भले ही पहला टेस्ट मुकाबला हार गई हो, लेकिन टीम इंडिया के पास ऐसे प्लेयर्स हैं, जो मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित भी कह चुके हैं कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार चार टेस्ट मैच जीते थे। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान ने शतक लगाया था और ऋषभ पंत ने उनका अच्छा साथ निभाया था। सरफराज ने 150 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं पंत ने 99 रन बनाए थे। अब दूसरे टेस्ट में इन बल्लेबाजों से फैंस को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे और उनके बल्ले से रन निकलना मु्श्किल हो गए थे। उन्होंने पहली पारी में जीरो और दूसरी पारी में 12 रन बनाए। ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: 

चेतेश्वर पुजारा ने एक झटके में ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे, करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि

दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, अब लेना होगा बहुत बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement