India vs England ICC World Cup 2023: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पांच मैच खेले हैं और पांचों मैच में जीत हासिल की है। टीम प्वाइंट्स टेबल में इस समय पहले नंबर पर मौजूद है। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय लग रहा है। 29 अक्टूबर को लखनऊ के मैदान पर भारत का सामना चैंपियन इंग्लैंड से होगा। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं।
कर सकते हैं ये बड़ा कमाल
रवींद्र जडेजा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले हैं और 7 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वह तीन विकेट झटकने में कामयाब हो जाते हैं तो वह IND vs ENG वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ वह जेम्स एंडरसन को भी पीछे कर देंगे।
IND vs ENG वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:
जेम्स एंडरसन- 40 विकेट
रवींद्र जडेजा- 38 विकेट
एंड्रयू फ्लिंटॉफ- 37 विकेट
हरभजन सिंह- 36 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 35 विकेट
भारत को जिताए कई मैच
रवींद्र जडेजा की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 191 वनडे मैचों में 2675 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 211 विकेट भी हासिल किए हैं।
ऐसा हो दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को पिछले 20 साल से नहीं हरा पाई है। भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2003 में मैच जीता था। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 3 और इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं और एक मैच टाई रहा है। ऐसे में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया के सामने फिर आड़े आया 20 साल पुराना इतिहास, लखनऊ में होगा असली इम्तिहान
सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान, मैच से पहले ये क्या बोल गए शादाब खान?