India vs England 5 match Test Series : इंग्लैंड क्रिकेट टीम जल्द ही भारत आने वाली है। भारत और इंग्लिश टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम अभी अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच सीरीज शुरू होने और भारत आने से पहले इंग्लैंड की टीम ने तैयारी के लिए एक नई जगह का चुनाव किया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से होगा पहला मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इससे पहले अंग्रेज टीम इस वक्त भारत आने से पहले आबुधाबी पहुंच चुकी है। टीम वहां पर तैयारी कर रही है। इंग्लैंड की टीम को पता है कि भारत में उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत टीम इंडिया के स्पिनर्स होने वाले हैं। इसलिए इंग्लैंड की टीम ऐसी जगह तैयारी कर रही है, जहां की पिचें भारत से मिलती जुलती हों। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से तैयारी के लिए कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं, जहां तैयारी जारी है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज
भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज इसलिए भी अहम है, क्योंकि ये आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पिछले दिनों साउथ अफ्रीका को हराकर नंबर एक पर पहुंच गई थी, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फिर से नंबर एक कुर्सी पर कब्जा कर लिया। यानी भारतीय टीम अब दूसरे स्थान पर है। लेकिन इंग्लैंड की हालत और भी ज्यादा पतली है। इंग्लैंड की टीम इस वक्त अगर अंक तालिका की बात की जाए तो वो पांच मैच खेलकर इस वक्त आठवें स्थान पर है। जहां एक ओर इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया फिर से नंबर एक बनने की कोशिश करेगी, वहीं इंग्लैंड भी कुछ आगे जाना चाहेगा। इतना तो तय है कि सीरीज काफी ज्यादा रोचक होगी।
जनवरी से मार्च तक जारी रहेगी टेस्ट सीरीज
जनवरी से लेकर मार्च तक चलने वाली सीरीज का पहला मैच तो 25 जनवरी से हैदराबाद में होगा, जो हम आपको बता ही चुके हैं। इसके बाद दूसरा मैच 2 फरवरी से शुरू होगा, जो विशाखापट्टम में खेला जाएगा। तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट और चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाना तय हुआ है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके कुछ ही दिन बाद आईपीएल 2024 के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।
इंग्लैंड टीम का स्क्वाड : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
बेंगलुरु में झमाझम बरसते हैं रन, टीम इंडिया ने 6 साल पहले रचा था कीर्तिमान
बेंगलुरु में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कोहली और रोहित काफी पीछे