India vs England Series: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज इसी महीने से होगा। पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद वनडे मैच होंगे। इस बीच इंग्लैंड ने तो अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय टीम की घोषणा होनी बाकी है। उम्मीद है कि जल्द ही टीम सामने आ जाएगी। पहले टी20 सीरीज है, इसलिए अभी इसी की बात की जाए तो बेहतर होगा। चलिए आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कितने टी20 मुकाबले हुए हैं, उसमें कौन सी टीम भारी रही है। आंकड़े कुछ ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि आने वाली सीरीज भी काफी कड़ाकेदार रहने वाली है।
भारत और इंग्लैंड ने अब तक खेले हैं 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं। इसमें से 13 मुकाबले तो टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं, वहीं इंग्लैंड ने 11 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। टीम इंडिया ने अपने घर पर 6 बार इंग्लैंड को हराया है, वहीं चार मुकाबलों में विरोधी टीम के घर पर जीत दर्ज की है। तीन बार भारत ने न्यूट्रल वेन्यू पर इंग्लैंड को मात दी है।
इंग्लैंड की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं
बात अगर इंग्लैंड की करें तो 11 जीते हुए मैचों में इंग्लैंड ने अपने घर पर 5 मैच जीते हैं, वहीं 5 मैच विरोधी टीम के घर पर जीते हैं। एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर इंग्लैंड की टीम जीती है। यानी अगर गौर से देखें तो अंतर बहुत ज्यादा नहीं है। कुछ ही मैचों का अंतर है, जो कभी भी पाट दिया जाएगा। इस सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जो इस अंतर को काफी हद तक बदलने की क्षमता रखते हैं।
काफी वक्त बाद आमने सामने होंगी दोनों टीमें
भारत और इंग्लैंड की टीमें लंबे अर्से बाद एक दूसरे से टी20 सीरीज खेल रही हैं। इससे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज 2022 में खेली गई थी। हालांकि इसके बाद भी टी20 मैच तो खेले गए हैं। इस बीच अभी टी20 का कोई बड़ा टूर्नामेंट तो नहीं है, लेकिन फिर भी ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। दोनों टीमें अपने अपने नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देकर ये देखना चाहती हैं कि वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज, अब सामने आया ये अपडेट
टीम इंडिया की कप्तान को अगली सीरीज में भी नहीं मिला मौका, इस कारण से किया गया बाहर