Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच होगी जंग, आईसीसी रैंकिंग में बस इतना ही अंतर

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच होगी जंग, आईसीसी रैंकिंग में बस इतना ही अंतर

IND vs ENG: भारतीय टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उतरेगी तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच आईसीसी रैंकिंग में भी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगेगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 14, 2025 12:07 IST, Updated : Jan 14, 2025 12:13 IST
tilak varma and suryakumar yadav
Image Source : GETTY तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव

India vs England T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव ही एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 खेली थी, तब से लेकर अब तक टीम में कुछ ही बदलाव किए गए हैं। इस बीच सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच सीरीज के दौरान एक नई जंग देखने के लिए मिलेगी। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दोनों बल्लेबाज काफी करीब हैं। इंग्लैंड सीरीज में जिस भी खिलाड़ी ने ज्यादा रन बनाए, उसके पास मौका होगा कि वे आईसीसी रैंकिंग में भी आगे निकल जाए। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने किया था कमाल का प्रदर्शन 

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की रेटिंग काफी वक्त से नहीं बदली है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया था, उसके बाद उन्हें काफी फायदा भी मिला। खास तौर पर तिलक वर्मा ने बैक टू बैक दो शतक लगाकर ना केवल टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की, बल्कि अपने ही कप्तान सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर सीधे नंबर तीन पर जा पहुंचे। वहीं संजू सैमसन को भी फायदा मिला था। उसके बाद अब टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए मैदान में उतरेगी। 

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच बहुत कम अंतर 

तिलक वर्मा भले ही आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर तीन पर पहुंच गए हों, लेकिन सूर्यकुमार यादव उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। तिलक वर्मा की रेटिंग इस वक्त 806 की है और सूर्यकुमार यादव 788 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर काबिज हैं। यानी ना तो रैंकिंग का ज्यादा फर्क है और ना ही रेटिंग का अंतर। ऐसे में जब पांच मैचों की ये सीरीज समाप्त होगी तो कोई भी खिलाड़ी आगे निकल सकता है। टॉप 10 में इन दो बल्लेबाजों के अलावा तीसरे खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं, जो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। यानी उनकी रैंकिंग पर तो असर पड़ सकता है, लेकिन रेटिंग वही रहेगी। 

तीन नंबर पर कौन खेलेगा, ये हैं एक बड़ा सवाल 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी नंबर तीन की पोजिशन छोड़कर तिलक वर्मा को वहां मौका दिया और ये नंबर उन्हें भा गया। उन्होंने बैक टू बैक दो सेंचुरी ठोककर तहलका सा मचा दिया था। पहले उन्होंने 107 रनों की पारी खेली और इसके बाद 120 रन ठोक दिए थे। खास बात ये रही कि तिलक दोनों बार नाबाद रहे। इसके बाद अब वे फिर से टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए मैदान में उतरेंगे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि नंबर तीन पर इस सीरीज में कौन सा बल्लेबाज उतरेगा। क्या सूर्यकुमार यादव फिर से अपने पुराने नंबर पर ही उतरेंगे या फिर तिलक वर्मा को मौका देंगे। लेकिन इतना तो पक्का है कि इस सीरीज के बाद आईसीसी की टी20 रैंकिंग में कई सारे बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें

नीतीश कुमार रेड्डी तिरुपति बालाजी की शरण में पहुंचे, घुटनों के बल चढ़ी मंदिर की सीढ़ियां

जसप्रीत बुमराह महान डॉन ब्रैडमैन को भी मुश्किल में डाल देते, दिग्गज के दावे से दुनिया हैरान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement