Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20I में इन 2 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, इस बार नहीं खेल पाएंगे सीरीज

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20I में इन 2 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, इस बार नहीं खेल पाएंगे सीरीज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में होगा। पांच मैचों की सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 10, 2025 13:16 IST, Updated : Jan 10, 2025 13:16 IST
virat kohli and rohit sharma
Image Source : GETTY विराट कोहली और रोहित शर्मा

India vs England T20i Series: भारत और इंग्लैंड के बीच अब से कुछ ही दिन बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान कुल 5 मुकाबले होंगे। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इंग्लैंड ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है। जल्द ही अंग्रेज टीम भारत में दस्तक देगी। इससे पहले कि सीरीज का आगाज हो, आपको जानना चाहिए कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं। 

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 21 मैच खेलकर 648 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका औसत 38 के करीब का है। साथ ही उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा आते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक​ 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 467 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत करीब 35 का है। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने एक शतक और तीन अर्धशतक इस फॉर्मेट में लगाए हैं। लेकिन अब इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वे टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। 

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच होगी आगे निकलने की होड़ 

अगर मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव का नंबर आता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 8 मुकाबले खेलकर 321 रन बनाए हैं। सूर्या ने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक जमाया है। सूर्यकुमार यादव ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी इसी टीम के खिलाफ किया था। वहीं हार्दिक पांड्या भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 302 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। वैसे तो अभी टीम का ऐलान होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि ये दोनों तो उस टीमें होंगे ही। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज के समापन के वक्त सूर्या और हार्दिक में से कौन आगे निकलता है। 

टी20 के बाद होगी तीन वनडे मैचों की सीरीज 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा। पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद तीन वनडे मुकाबले भी खेले जाएंगे, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से ये सीरीज काफी ज्यादा अहम होगी, इसलिए सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखी जानी चाहिए। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2025 में नहीं मिला कोई खरीदार, अब SA20 के पहले ही मैच में मचाया गदर

चैंपियंस ट्रॉफी में क्या इस बार खत्म होगा विराट कोहली का ये सूखा, 16 साल से हो रहा इंतजार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement