Highlights
- भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज
- कप्तान रोहित शर्मा की होगी टीम में वापसी
- विराट कोहली नहीं होंगे टीम का हिस्सा
भारतीय टीम को पांच टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड से हार मिली। इस शिकस्त के साथ टीम इंडिया ने इंग्लिश जमीन पर टेस्ट सीरीज को जीतने का ऐतिहासिक मौका गंवा दिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने की थी।
इंग्लैंड vs भारत, पहला टी20 मैच
अब बारी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज की है। रोहित शर्मा कोविड से उबरकर टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं लिहाजा गुरुवार सात जुलाई को खेले जाने वाले मुकाबले में टीम की कमान रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी। इस मैच में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित पिछले टेस्ट मैच में शामिल कई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। यानी आयरलैंड दौरे की तरह एक बार फिर से हार्दिक पांड्या के साथ, दीपक हुडा, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी मैदान पर जलवा दिखाने के लिए मौजूद होंगे।
दूसरी ओर कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम लगातार आक्रामक क्रिकेट खेल रही है। बटलर, डाविड मलान और लियम लिविंगस्टोन की मौजूदगी अगले मैच को हाई वोल्टेज बना सकता है।
इंग्लैंड बनाम भारत पहला टी20 मैच कब और कहां होगा आयोजित?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच साउथम्पटन में गुरुवार को खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा सीरीज का पहला मैच?
इंग्लैंड बनाम भारत सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के अनुसार रात के 10.30 बजे शुरू होगा। मुकाबले का टॉस 10.00 बजे होगा।
कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिछले टेस्ट मैच की तरह सीरीज का पहला मैच भी अंग्रेजी में सोनी सिक्स और हिंदी में सोनी टेन 3 पर टेलीकास्ट होगा, जहां आप इसे लाइव देख सकते हैं।
कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आप इस मुकाबले का लुत्फ इंटरनेट के माध्यम से लेना चाहते हैं, तो यह आपके लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा। इस पूरी सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर की जाएगी।