IND vs ENG 5th Test, Day 2 Highlights: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, भारत के स्कोर से 332 रन पीछे
IND vs ENG 5th Test, Day 2 Highlights: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, भारत के स्कोर से 332 रन पीछे
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है।
Written By: Priyam Sinha@@PriyamSinha4 Published : Jul 02, 2022 13:56 IST, Updated : Jul 02, 2022 23:36 IST
IND vs ENG, 5th Test, Day 2 Highlights
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली सीरीज (2021) का रिशेड्यूल और पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेजा जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 416 रन बनाए। ऋषभ पंत (146) और रवींद्र जडेजा (104) ने 98 रन पर पांच विकेट के बाद छठे विकेट के लिए 222 रनों की पार्टनरशिप की थी। इसके बाद इंग्लैंड की आधी टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 84 रनों पर पवेलियन लौट गई। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जहां टॉप-3 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया। फिर मोहम्मद सिराज ने खतरनाक जो रूट को आउट कर भारत को सबसे बड़ा विकेट दिलाया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने जैक लीच को आउट आधी मेजबान टीम को पवेलियन भेज दिया।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन