Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG 5th Test Match Weather Forecast: बर्मिंघम में कैसा रहेगा मौसम? जानिए मैच के पांचों दिनों का पूर्वानुमान

IND vs ENG 5th Test Match Weather Forecast: बर्मिंघम में कैसा रहेगा मौसम? जानिए मैच के पांचों दिनों का पूर्वानुमान

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम में शुक्रवार 1 जुलाई से शुरु हो रहा है।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Jul 01, 2022 14:04 IST, Updated : Jul 01, 2022 14:04 IST
Edgbaston, Birmingham
Image Source : GETTY Edgbaston, Birmingham

Highlights

  • भारत - इंग्लैंड के बीच आज से 5वां टेस्ट मैच
  • बर्मिंघम में खेला जाएगा मुकाबला
  • भारत सीरीज में 2-1 से आगे

IND vs ENG 5th Test Match Weather Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का रिशेड्यूल हुआ टेस्ट मैच आज बर्मिंघम में शुरू हो रहा है। मुकाबले की शुरुआत के दिन से पहले तक सबकी निगाहें दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ अब तक के प्रदर्शन पर थीं। बात एजबेस्टन में होने वाले मुकाबले में बड़ा किरदार निभाने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ियों की हो रही थी। अब दोनों टीम, उसके खिलाड़ी और तमाम फैंस की नजर बर्मिंघम के मौसम पर है।

कैसा रहेगा बर्मिंघम का मौसम?

यूं तो मौसम किसी तहजीब को नहीं मानता लेकिन इंग्लैंड के मौसम को ज्यादा नटखट माना जाता है। ये एक आम सोच है जिसे दुनिया मानती है, लेकिन शुक्र है कि बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान पांच दिनों तक ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।

शुरुआती तीन दिनों तक छिट-पुट बारिश की संभावना

बर्मिंघम में टेस्ट मैच के दौरान तीन दिनों तक टुकड़ों में बरसात की संभावना जताई गई है। अच्छी बात ये है कि लगातार लंबे समय तक बारिश के पूर्वानुमान से इनकार किया गया है।

टेस्ट मैच के पहले दिन के मौसम का पूर्वानुमान

खेल के पहले दिन अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 से 9.30 के बीच हल्की बारिश की संभावना है।

टेस्ट मैच के दूसरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान

भारत – इंग्लैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। भारतीय समय के अनुसार दिन के 12.30 से 4.30 के बीच हल्की बारिश हो सकती है।

टेस्ट मैच के तीसरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान

खेल के तीसरे दिन अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 से 4.30 के बीच हल्की बारिश की संभावना है।

टेस्ट मैच के आखिर दो दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

टेस्ट मैच के अंतिम दो दिनों में बर्मिंघम मे बरसात की संभावना से इनकार किया गया है जबकि तापमान 19 डिग्री से 11 डिग्री के बीच बना रहेगा।

तस्वीर साफ है, इंग्लैंड मौसम विभाग की मानें तो भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस हाई वोल्टेज टेस्ट मैच में मौसम के कारण कोई बड़ी रुकावट नहीं आएगी। यानी फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलना तय है।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement