Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG चौथा टी20 मैच जानें कब और कितने बजे होगा शुरू, कैसे देख सकते मुकाबले की Live Streaming

IND vs ENG चौथा टी20 मैच जानें कब और कितने बजे होगा शुरू, कैसे देख सकते मुकाबले की Live Streaming

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में अभी टीम इंडिया 2-1 से आगे है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की नजरें अजेय बढ़त लेने पर होगी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 31, 2025 6:00 IST, Updated : Jan 31, 2025 6:29 IST
India vs England
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों को अपने नाम किया था, लेकिन तीसरे मैच में उन्हें 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में चौथा मैच दोनों ही टीमों के नजरिए से काफी अहम हो जाता है, जिसमें भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी तो वहीं इंग्लैंड सीरीज को बराबरी पर लाने का प्रयास करेगी।

पुणे में टीम इंडिया को 4 में से 2 मैचों में करना पड़ा हार का सामना

भारतीय टीम का पुणे के स्टेडियम में रिकॉर्ड 50-50 देखने को मिलता है। इस मैदान पर अब तक चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने जहां 2 को अपने नाम किया है तो वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ यहां पर खेले गए टी20 मुकाबले को भारतीय टीम ने जरूर जीता है। इस मुकाबले में सभी की नजरें टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, क्योंकि पिछले मुकाबले में मिली हार का बड़ा कारण बल्लेबाज थे, जो उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे। अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला तीनों ही मुकाबलों में खामोश ही देखने को मिला है, ऐसे में उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही है।

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 मुकाबला कब और कितने बजे होगा शुरू, कहां देखें लाइव

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसमें इस मैच का टॉस शाम 6:30 पर हो जाएगा। भारतीय फैंस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी, जिसमें फैंस लॉगिन कर मुकाबले को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह बनाम कगिसो रबाडा, आखिर कैसा है दोनों का 89 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड

दिल्ली की टीम ने पहले दिन अपनी पकड़ की मजबूत, अब दूसरे दिन कोहली की बल्लेबाजी पर रहेंगी सभी की नजरें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement