India vs England 2nd Test : शायद लंबे समय बाद ऐसा होगा कि भारतीय टीम अपने 4 स्टार खिलाड़ियों के बगैर टेस्ट के मैदान में उतरेगी। ये 4 खिलाड़ी भी ऐसे हैं, जो अगर स्क्वाड में हैं तो फिर इनका प्लेइंग इलेवन में खेलना करीब करीब पक्का होता है। पहला टेस्ट पहले ही हाथ से निकल चुका है। इतना ही नहीं इंग्लैंड ने ये भी बता दिया है कि सीरीज के आने वाले 4 मैच आसान नहीं होने वाले। जीत हार अलग बात है, लेकिन मुकाबला बराबरी का होगा। ऐसे में मुश्किलें और भी बढ़ती सी नजर आ रही हैं।
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बाहर, कोहली भी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ भले टीम इंडिया पहला टेस्ट हार गई हो, लेकिन रवींद्र जडेजा के साथ ही केएल राहुल का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। दोनों ने बड़ी पारियां खेली, लेकिन शतक से चूक गए। वहीं रवींद्र जडेजा ने तो गेंदबाजी से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब ये दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं। अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि दोनों की वापसी कब तक होगी। सीरीज के बाकी मैच खेल भी पाएंगे या नहीं। इससे पहले विराट कोहली का सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस लेना भी किसी संकट से कम नहीं था। उनको लेकर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं है। मोहम्मद शमी भी पहले दो टेस्ट की टीम में नहीं हैं। उनकी फिटनेस को लेकर क्या अपडेट है, पब्लिक डोमेन में अभी तक नहीं आया है।
युवा खिलाड़ियों के जिम्मे होगी टीम इंडिया की जीत
भारतीय टीम के कुल मिलाकर 4 स्टार खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। ऐसा शायद लंबे वक्त के बाद हो रहा है कि ये चार खिलाड़ी भारत में टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। वहीं उनकी जगह जो खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, वे अभी युवा हैं और उनके पास क्लास तो हैं, लेकिन अनुभव की कमी है। सरफराज खान पहली बार टीम में शामिल किए गए हैं। रजत पाटीदार ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। सौरभ कुमार भी बिल्कुल नए हैं। इतना ही नहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भले ही अब पुराने लगने लगे हों, लेकिन अनुभव तो ज्यादा उनके पास भी नहीं है। इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर भी अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। इससे अगर दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम फिर से मुश्किल में घिरी नजर आए तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हो सकता है पूरी सीरीज से बाहर, रोहित शर्मा पर संकट गहराया
रोहित शर्मा का बल्ला चला तो बनेगा कीर्तिमान, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने को तैयार