India vs England Probable Playing XI : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए मैदान में उतरने जा रही है। इस बार भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। सीरीज में पांच मैच होने हैं, जो काफी अहम होंगे। बीसीसीआई की ओर से इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। अब वक्त है कि ये समझा जाए कि पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। खास तौर पर अगर बात नंबर तीन की करें तो यहां कौन बल्लेबाजी के लिए उतरेगा, इस पर से पर्दा हटना अभी बाकी है।
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का ओपनिंग के लिए आना पक्का
कोलकाता में 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सलामी जोड़ी तो करीब करीब तय है। चुंकि स्क्वाड में दो ही ओपनर चुने गए हैं, इसलिए बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। पहले उम्मीद की जा रही थी कि रुतुराज गायकवाड को भी टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन सेलेक्टर्स ने कुछ और सोचा होगा, इसलिए टीम में दो ही ओपनर हैं।
नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा में से किसे मिलेगा मौका
बात अगर तीसरे नंबर की करें तो वैसे तो ये जगह कप्तान सूर्यकुमार यादव की है और वे इस नंबर पर खुद को साबित भी कर चुके हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो मैच में तिलक वर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और उन्होंने दो शतक ठोक दिए थे। इसलिए अब वे भी तीसरे नंबर के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव फिर से अपनी जगह तिलक को देते हैं या फिर खुद ही खेलने के लिए आते हैं। लेकिन नंबर तीन और चार पर यही उतरेंगे, ये तय है।
हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी गेंद और बल्ले से देंगे मजबूती
हार्दिक पांड्या भी टीम में चुने गए हैं, लिहाजा उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। नितीश कुमार रेड्डी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो अभी ऑस्ट्रेलिया टूर से आए हैं और इस सीरीज में भी चुन लिए गए हैं। वे भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी के होने से फायदा ये होता है कि ये दोनों बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी टीम का सहयोग करते हैं और टीम काफी मजबूत मालूम देती है। रिंकू सिंह एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
मोहम्मद शमी की होगी वापसी, ऐसी हो सकती है गेंदबाजी
बात अगर गेंदबाजी की करें तो मोहम्मद शमी की लंबे अर्से बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है। वैसे तो वे डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें कुछ एक इंटरनेशनल मैच भी खेलने होंगे, ताकि वे अपनी फिटनेस को साबित कर सकें। उनका भी खेलना करीब करीब तय सा है। उनका साथ अर्शदीप सिंह देते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं अगर स्पिनर की बात करें तो अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती बेहतर विकल्प हैं। अक्षर पटेल को तो इस सीरीज के लिए उपकप्तान भी बनाया गया है, यानी उनका भी खेलना तय है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: अपने ही जाल में फंसेगा पाकिस्तान, टीम इंडिया को मिलेगा इस बात का फायदा
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तान का बड़ा दांव, इस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं रोहित शर्मा