India vs Bangladesh: भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। भारतीय क्रिकेट टीम करीब डेढ़ महीने के रेस्ट के बाद मैदान पर उतरेगी, इसलिए इस सीरीज का इंतजार और भी ज्यादा किया जा रहा है। दोनों टीमें इस वक्त तैयार हैं। प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसका भी फैसला हो गया होगा, लेकिन अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस बीच आपके काम की बात ये है कि आपको पता होना चाहिए कि मैच 19 सितंबर दिन गुरुवार को कितने बजे शुरू होगा और इसे आप लाइव कैसे देख सकेंगे।
चेन्नई में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा मुकाबला, आधे घंटे पहले टॉस
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मुकाबला कई मायनों में अहम होने वाला है। चुंकि मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत है, लिहाजा इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है। बात अगर मैच शुरू होने की वक्त की करें तो गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे से मैच शुरू हो जाएगा। पहले दिन टॉस भी होता है, इसलिए सुबह नौ बजे टॉस होगा और ठीक साढ़े नौ बजे पहली बॉल फेंक दी जाएगी। बाकी दिनों में टॉस नहीं होता है, इसलिए सीधे साढ़े नौ बजे से मुकाबला शुरू होगा।
जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं लाइव मुकाबला
बात अगर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट की करें तो पूरी सीरीज के ब्रॉडकास्टिंग राइट नेटवर्क 18 के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको स्पोर्ट्स 18 चैनल पर जाना होगा। वहीं अगर मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है तो जियो सिनेमा एप पर जा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो फिर आप मैच को जियो सिनेमा एप के माध्यम से अपने टीवी पर देख सकते हैं। बाकी किसी भी दूसरे चैनल पर मैच नहीं दिखाया जाएगा, इसलिए आप पहले से इसकी तैयारी कर लीजिए, नहीं तो मैच छूटने का खतरा हो सकता है।
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप
बांग्लादेश टीम: महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा
यह भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में भयंकर वाला उलटफेर, अब ये खिलाड़ी अचानक बन बैठा नंबर वन
IPL 2025 से पहले बड़ा बदलाव, रिकी पोंटिंग की अब इस टीम में होगी एंट्री