Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN: विराट खत्म करेंगे 40 महीने का इंतजार! मीरपुर के आंकड़े दे रहे गवाही

IND vs BAN: विराट खत्म करेंगे 40 महीने का इंतजार! मीरपुर के आंकड़े दे रहे गवाही

IND vs BAN: विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में शतक लगाए लंबा अरसा बीत गया। यह इंतजार बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में खत्म हो सकता है।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: December 03, 2022 19:04 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI Virat Kohli

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे मैच मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की हाई स्कोरिंग पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को रास आती है। रविवार को जब मैच शुरू होगा तब दोनों टीमों से मिलाकर कुल छह बल्लेबाजों पर सबकी नजर होगी। यह छह बल्लेबाज हैं- बांग्लादेश के मुश्फीकुर रहीम, शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह; भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन। ये तमाम खिलाड़ी सीरीज के पहले मैच में बल्ले से कमाल कर सकते हैं। इन तमाम नामों में जिस खिलाड़ी पर सबका ध्यान सबसे ज्यादा होगा, वह हैं विराट कोहली।

विराट का वनडे में शतक का इंतजार हो सकता है खत्म

Virat Kohli

Image Source : AP
Virat Kohli

विराट कोहली ने अपने करियर में वनडे क्रिकेट में अपना पिछला शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था, जब उन्होंने 114 रन की नाबाद पारी खेली थी। 33 साल के कोहली 40 महीने से अपने अगले शतक का इंतजार कर रहे हैं। विराट का यह इंतजार अगले मैच में खत्म हो सकता है। मीरपुर के इस मैदान पर विराट कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। शेरे बांग्ला स्टेडियम में 10 से ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा औसत विराट कोहली का है। वह 14 मैच की 13 पारियों में 78.60 के औसत से 786 रन बना चुके हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मैदान पर 13 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। यानी वह इस मैदान पर अपनी हर तीसरी पारी में शतक लगाते हैं। ये शानदार आंकड़े हैं जो अगले मैच में उनकी शतकीय पारी की पूर्वसूचना भी हो सकती है।

शेरे बांग्ला स्टेडियम में गब्बर की जबरदस्त कंसिस्टेंसी

Shikhar Dhawan

Image Source : PTI
Shikhar Dhawan

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मीरपुर में अब तक बेहतरीन लय में बल्लेबाजी की है। उन्होंने 2014-15 में 5 मैच की 5 पारियों में 3 अर्धशतक ठोके हैं। धवन यहां 45.60 के औसत से 228 रन बना चुके हैं। उनकी यह कंसिस्टेंसी ओपनिंग में रोहित शर्मा को क्रीज पर टिकने का वक्त दे सकती है।

रोहित के पास शेरे बांग्ला का बढ़िया अनुभव

Rohit Sharma

Image Source : GETTY
Rohit Sharma

टीम इंडिया के उप-कप्तान के एल राहुल के पास जहां शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेलने का कोई अनुभव नहीं है वहीं कप्तान रोहित शर्मा इस मैदान पर कुल 11 मैच खेल चुके हैं। वह विराट से भी 2 साल पहले 2008 से इस मैदान पर खेल रहे हैं। रोहित ने यहां 11 मैच की 10 पारियों में 33 के औसत से 297 रन बनाए हैं जिसमें 3 हाफ सेंचुरी शामिल है।

मुशफिकुर, साकिब, महमुदुल्लाह से सावधान रहना जरूरी

शेरे बांग्ला स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और बांग्लादेश टीम के रेग्यूलर कप्तान तमीम इकबाल ग्रोइन इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनके बाद, इस मैदान के 3 टॉप स्कोरर मुशफिकुर, साकिब और महमुदुल्लाह हैं, जिन्होंने क्रमश: 2616, 2553 और 1773 रन बनाए हैं। इन तीनों को मिलाकर इस मैदान पर इनके पास 250 से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव है लिहाजा भारतीय टीम को इनसे सावधान रहना होगा।       

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement