Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: रिकी पोंटिंग ने कह दी बड़ी बात, भारत को जिता दिए इतने मुकाबले

IND vs AUS: रिकी पोंटिंग ने कह दी बड़ी बात, भारत को जिता दिए इतने मुकाबले

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नवंबर में खेली जाएगी, लेकिन इससे पहले ही बयानबाजी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सीरीज के रिजल्ट को लेकर भविष्यवाणी की है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: August 13, 2024 15:04 IST
Ricky Ponting- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs AUS रिकी पोंटिंग ने कह दी बड़ी बात

India vs Australia Test Series: इस साल के आखिर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंबी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले ही बयानबाजी शुरू हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब आमने सामने होती हैं तो मैदान के अलावा एक मुकाबला बाहर भी होता है, जहां एक से एक बातें कही जाती हैं। ये विरोधी टीम को दबाव में लाने की एक तरकी​ब होती है। इस बीच नवंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सीरीज के रिजल्ट को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने जीता हुआ तो अपनी ही टीम यानी ऑस्ट्रेलिया को बताया है, लेकिन भारत को कम आंकने की भूल पोंटिंग ने नहीं की है। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। इसका नतीजा ही काफी हद तक ये तय करेगा कि अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी के फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलेंगी। हालांकि अभी भारत नंबर एक और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर चल रहा है। लेकिन अभी काफी मुकाबले बाकी हैं और तस्वीर कभी भी पलट सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज दोनों देशों के लेजेंड ​खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जानी जाती है। दोनों देशों के खिलाड़ियों की असल परीक्षा इसी सीरीज के दौरान होती है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि उन्हें सीरीज के दौरान मेजबान यानी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखता है। 

रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को दिखाई बढ़त 

रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ साबित करना होगा, क्योंकि पिछली दो सीरीज के दौरान जो कुछ हुआ है, वह काफी हद तक सही है। उन्होंने कहा कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनकी टीम वापसी कर सकती है। पिछले कुछ समय से सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले गए हैं। पांच टेस्ट होने से हर कोई उत्साहित है। हालांकि पोंटिंग ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर शक है कि सीरीज में बहुत सारे मैच ड्रॉ होंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ मैच ड्रॉ होंगे, वहीं कुछ में बारिश भी खलल डाल सकती है। इसके बाद भी रिकी पोंटिंग को लगता है ​कि सीरीज को ऑस्ट्रेलिया 3-1 से अपने नाम कर सकता है। यानी पोंटिंग को लगता है कि एक मैच ड्रॉ हो सकता है, वहीं एक मुकाबला टीम इंडिया जीतने में सफल रहेगी, बाकी मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करेगी। 

साल 2017 से सीरीज जीतने के लिए तरस रहा है ऑस्ट्रेलिया

बड़ी बात ये भी है कि साल 2017 के बाद से लेकर अब तक जब भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया तो कंगारू टीम को उसके घर में ही सीरीज जीत नहीं मिली है। पिछली दो सीरीज से करीब करीब ऐसा ही हो रहा है। पिछली दो सीरीज से भारत ने दो मैच जीते हैं और एक मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में कामयाब रही है। एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है। यानी सीरीज भारत के पास रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखेगा। इससे पहले साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था। इस बार फिर से पोंटिग उसी इतिहास को दोहराए जाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालां​कि अभी वक्त है, भारत को इस सीरीज से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भी टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके बाद इसकी बारी आएगी। 

यह भी पढ़ें 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले, भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबरी पर

Manu Bhaker News: मनु भाकर लेने जा रही हैं लंबा ब्रेक, इस बड़े टूर्नामेंट से हो सकती हैं बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement