Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने कैसे हैं टीम इंडिया के टेस्ट में आंकड़े, यहां देखिए हेड टू हेड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने कैसे हैं टीम इंडिया के टेस्ट में आंकड़े, यहां देखिए हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस के लिए भारतीय प्लेयर्स ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 18, 2024 0:10 IST, Updated : Nov 18, 2024 7:52 IST
Rohit Sharma And Pat Cummins- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rohit Sharma And Pat Cummins

India vs Australia Test Head To Head Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। इस पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें लगी हुई हैं। दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है, तो फैंस बहुत ही उत्साहित होते हैं और स्टेडियम में फैंस का हूजूम देखने को मिलता है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस बार भी फैंस को टीम इंडिया के खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है, लेकिन टीम इंडिया इस बार काफी कमजोर सी नजर आ रही है। दरअसल टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। गिल चोटिल हैं और रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी की कमान संभालेंगे। उनके कंधे पर ही टीम इंडिया को विजयी बनाने का दारोमदार होगा। 

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा है भारी

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 32 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 45 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच 29 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई रहा है। ऐसे में टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ पलड़ा भारी है। 

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत ने जीते हैं सिर्फ 9 टेस्ट

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने कुल 52 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से भारत सिर्फ 9 ही जीतने में सफल रहा है और 30 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

भारतीय टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतने के मामले में पीछे हो, लेकिन पिछले चार बार से टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है, जिसमें से दो बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पटखनी दी है। इस बार भी टीम इंडिया में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है, जो टीम इंडिया को टेस्ट मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान) (पहले टेस्ट से बाहर), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.

रिजर्वः खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement