IND vs AUS, 5th Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच का आज यानी 3 जनवरी से आगाज हो गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 4 मैचों के बाद 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट काफी अहम है, लिहाजा प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के आगाज से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। मिचेल मार्श की जगह 31 साल के स्टार ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस तरह ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल गया।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर हेड कोच ने एक दिन पहले बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वहीं, रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उन्हें आराम दिया गया है। सिडनी टेस्ट में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद ये बड़ा खुलासा किया। भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं। रोहित की जगह शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है जबकि आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव है। मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर आए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।