Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: पर्थ में होगी टीम इंडिया की पहली परीक्षा, कहीं दोहरा ना दिया जाए इतिहास

IND vs AUS: पर्थ में होगी टीम इंडिया की पहली परीक्षा, कहीं दोहरा ना दिया जाए इतिहास

पर्थ स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक एक ही टेस्ट हुआ है, जिसमें टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 12, 2024 17:47 IST, Updated : Nov 12, 2024 17:47 IST
virat kohli
Image Source : GETTY IND vs AUS: पर्थ में होगी टीम इंडिया की पहली परीक्षा, कहीं दोहरा ना दिया जाए इतिहास

India vs Australia Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज जैसे जैसे करीब आ रही है, उसका माहौल भी बनता जा रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला ही मैच पर्थ में होगा। जो ज्यादा पुराना स्टेडियम तो नहीं है, लेकिन यहां की यादें भारतीय टीम के लिए काफी कड़वी रही हैं। डर बस इस बात का है कि कहीं वही पुरानी कहानी ना दोहरा दी जाए। भारत ने पर्थ में इससे पहले कब टेस्ट मैच खेला था और उसका हाल क्या रहा था, चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं। 

भारतीय टीम ने जब साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब एक टेस्ट मुकाबला पर्थ में भी हुआ था। ये सीरीज का दूसरा मुकाबला था। ​दिसंबर में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 146 रनों से करारी मात मिली थी। ये हाल तब था, जब उस वक्त के कप्तान विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी जड़ी थी। लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। 

ऑस्ट्रेलिया सामने टिक नहीं पाई थी भारतीय क्रिकेट टीम 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए थे। किसी भी बल्लेबाज का शतक नहीं था, लेकिन मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच और ट्रेविस हेड ने अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में केवल 283 रन ही बना सकी। इसमें विराट कोहली के 123 रन शामिल थे। अजिंक्य रहाणे के अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। रहाणे ने 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। 

इस बार भारत के पास बदला लेने का मौका

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 243 रन और बना दिए। इसके बाद भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य था, जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर पाई। भारत की दूसरी पारी केवल 140 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर 30 रन था, जो अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने बनाया था। अब उसी पर्थ स्टेडियम पर टीम इंडिया सीरीज का पहला ही मैच खेलते हुए नजर आएगी। भारत के पास मौका होगा कि साल 2018 में मिली उस हार का बदला लिया जाए और सीरीज का शानदार आगाज किया जाए। 

यह भी पढ़ें 

सूर्य​​कुमार यादव अब इस मुकाम के करीब, वेस्टइंडीज का धाकड़ बल्लेबाज छूटेगा पीछे

सेंचुरियन से टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, इतने साल पहले पीना पड़ा था कड़वा घूंट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail