Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के सामने अभी से टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मिलेगी घातक पिच

टीम इंडिया के सामने अभी से टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मिलेगी घातक पिच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। यहां की पिच काफी ज्यादा उछाल वाली और तेज है, जो भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: November 12, 2024 12:47 IST
indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : PTI टीम इंडिया के सामने अभी से टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मिलेगी घातक पिच

India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम इंडिया दो बैच में वहां पहुंची है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। माना जा रहा है कि वे पहला मैच मिस कर सकते हैं। पांच मैचों की सीरीज का पहला ही मैच पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन टीम इंडिया की टेंशन अभी से बढ़ गई है, क्योंकि अभी तक जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उसमें पता चला है कि पर्थ की पिच काफी ज्यादा उछाल वाली होगी, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए दिक्कत तलब हो सकती है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से होगा। जो पर्थ के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड से उस पिच पर खेला है, जो स्पिनर्स के लिए मददगार थी, यानी भारतीय बल्लेबाजों की आदत इस वक्त स्पिन को खेलने की हो चुकी है। ये बात और है कि वहां भी टीम इंडिया को लगातार तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था। बताया जाता है कि पर्थ में जो पिच तैयार की गई है, वो ड्रॉप इन है, यानी ये पर्थ की पिच नहीं है, कहीं और से तैयार कर उसे यहां बिछाया गया है। पिच सितंबर में तैयार की गई थी, जो अब पर्थ पहुंच चुकी है, इसी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार पर्थ की पिच तेज और उछाल वाली हो सकती है। 

भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है ऑस्ट्रेलिया सीरीज

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज काफी ज्यादा अहम होने वाली है। टीम इंडिया जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन लगातार तीन मैच न्यूजीलैंड से हारकर अब भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो ये टीम बिना खेले ही पहले नंबर पर पहुंच गई है। भले ही भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हो, लेकिन इसके बाद भी टीम का फाइनल खेलना काफी संदिग्ध लग रहा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टूर कभी भी भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहा है। भारत ने मैच जीते हैं और सीरीज पर भी कब्जा किया है, लेकिन जीत के लिए भारत को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। 

भारतीय टीम पहला मैच पर्थ में खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट भी खेलेगी। जो काफी ज्यादा अहम होगा। अभी तक के समीकरणों की बात करें तो भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 3.2 से हराती है तो ही उसके फाइनल में जाने की संभावना बनेगी। जो ऑस्ट्रेलिया में कर पाना वैसे तो मुमकिन है, लेकिन आसान तो कतई नहीं है। साथ ही अगर तेज और उछाल वाली पिचें बनेंगी तब तो और भी ज्यादा मुश्किलें आएंगी। इस बीच इंतजार 22 तारीख का कीजिए, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले टेस्ट के लिए मैदान पर आमने सामने आएंगी। 

यह भी पढ़ें 

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप? फैन ने सूर्यकुमार यादव से पूछा ऐसा सवाल; दिया दिलचस्प जवाब

हैट्रिक लेने वाला घातक गेंदबाज पूरी ODI सीरीज से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement