IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 मार्च से खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद टीम इंडिया इस सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में वापसी की तलाश में है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या इस मैच में कप्तानी करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे से खेले जा रहे थे। वहीं वनडे मैचों के समय टेस्ट के मुकाबले अलग होंगे। ऐसे में इस सीरीज के शुरू होने से पहले आइए एक नजर इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब पर डालें।
कब शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेले जाएंगे वनडे सीरीज के मुकाबले?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएगे। वहीं इन मैचों का टॉस दोपहर 1.00 बजे होगा।
कहां देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। ऐसे में आप इस सीरीज में होने वाले सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे - 17 मार्च, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
- दूसरा वनडे - 19 मार्च, वाई एस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखपटनम
- तीसरा वनडे - 22 मार्च, एम ए चिदंबरम स्टेडियम बैंगलौर
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
(पहले वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या करेंगे कप्तानी)
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।