आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले का सभी फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है। मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हिस्सा लेने के लिए जहां दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। वहीं सभी की नजरें पिच पर टिकी हुई हैं। भारतीय टीम के पिछले कुछ मुकाबलों से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले आईसीसी ने पिच को लेकर हुए विवाद पर अपनी तरफ से सफाई भी दी थी। अब फाइनल मुकाबले को लेकर अहमदाबाद स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने मैच में प्रयोग की जाने वाली पिच पर एक बड़ा अपडेट दिया है।
कैसा रहने वाला है पिच का मिजाज
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ये साफ नहीं है कि फाइनल के लिए नई पिच का इस्तेमाल होगा या पहले ही इस्तेमाल हो चुकी पिच पर ये मुकाबला खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले के लिए बीसीसीआई के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक और उनके डिप्टी तापोश चटर्जी की निगरानी में मैदानकर्मियों पिच को तैयार कर रहे हैं। राज्य संघ के एक क्यूरेटर ने के अनुसार अगर भारी रोलर काली मिट्टी की पिच पर इस्तेमाल किया गया तो धीमी बल्लेबाजी पिच बनायी जा रही होगी जहां बड़ा स्कोर बन सकता है लेकिन लगातार हिट नहीं कर सकते। 315 रन के स्कोर का बचाव किया जा सकता है। ऐसे में दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होगा।
इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए यहां पर चार मैच
वर्ल्ड कप 2023 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक चार मैच खेले गए हैं, जिसमें एक भी बार स्कोर 300 रनों से अधिक का बनते हुए देखने को नहीं मिला है। यहां पर टूर्नामेंट का सबसे अधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में बना था, जिसमें कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए 286 रन बनाए थे, वहीं बाद में उन्होंने मैच को 33 रनों से जीता भी था। इसके अलावा यहां पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचकर पिच का काफी करीब से मुआयना किया था।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
ODI वर्ल्ड कप फाइनल की जिम्मेदारी इन अंपायरों को मिली, जानें सभी के नाम
वर्ल्ड कप फाइनल का शेड्यूल देख चौंक जाएंगे आप, एयर शो, ड्रोन शो, म्यूजिक शो के अलावा बहुत कुछ