Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत और पाकिस्तान एक ही दिन खेलेंगे टेस्ट मैच, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में होगा तगड़ा असर

भारत और पाकिस्तान एक ही दिन खेलेंगे टेस्ट मैच, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में होगा तगड़ा असर

WTC: 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे में भारत और ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान भी आमने सामने होंगे। इन दोनों मैचों से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर काफी असर पड़ेगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 25, 2024 13:11 IST, Updated : Dec 25, 2024 13:11 IST
rohit sharma shaan masood
Image Source : GETTY भारत और पाकिस्तान एक ही दिन खेलेंगे टेस्ट मैच

World Test Championship: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल में फिर से बहुत ​बड़ा बदलाव होने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में अपना चौथा मैच खेलने की तैयारी में है। ये मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। ऐसा नहीं है कि इस दिन केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ही एक दूसरे के सामने होंगी। इसी दिन से एक और मुकाबला होने जा रहा है, जब साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें भी आपस में भिड़ रही होंगी। हालांकि दोनों मैचों का टाइम अलग अलग होगा, इसलिए आप इसे आसानी से देख सकते हैं। वैसे अगर देखा जाए तो इसी दिन एक और यानी तीसरा टेस्ट भी शुरू होने जा रहा है, लेकिन ये मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत नहीं खेला जाएगा। इसलिए इस मैच के नतीजे से डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका पर कोई भी असर नहीं होगा। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट भी होगा शुरू 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न में 26 दिसंबर को सुबह 5 बजे से आमने सामने होंगी। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े चार बजे टॉस होगा। ये वक्त भारतीय समय अनुसार है, इसका ध्यान रखिएगा। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो भारत में दिन में करीब 12 बजे दिन का खेल खत्म हो जाएगा। इसके बाद शुरू होगा साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का मुकाबला। पाकिस्तानी टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने कमाल का खेल दिखाते हुए साउ​थ अफ्रीका को चारोखाने चित्त कर दिया है, लेकिन अब टेस्ट की बारी है। 

भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें फाइनल में जाने की दावेदार 

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा। भारत में ये मैच दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे से शुरू होगा। यानी तब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका होगा। ये दोनों मैच इसलिए ज्यादा अहम हो जाते हैं, क्योंकि भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ही इस वक्त डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप 3 पर इन्हीं तीन टीमों का कब्जा है। साउथ अफ्रीका की टीम सबसे ज्यादा पीसीटी के साथ पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे और टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है। इन दो मैचों के बार जहां एक और अंक तालिका में भयंकर उलटफेर होगा, वहीं फाइनल की तस्वीर भी काफी हद तक साफ हो जाएगी। 

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच भी शुरू होगा टेस्ट मुकाबला

इसके अलावा 26 दिसंबर से ही अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच भी टेस्ट मैच शुरू होगा। ये मैच भी इन दोनों टीमों के लिए तो अहम है, लेकिन ये मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है। इसलिए इसक मैच के नतीजे का असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर नहीं होगा। इस तरह से देखा जाए तो एक ही दिन से तीन टेस्ट मैच शुरू होंगे। कुल छह टीमें अपने अपने मुकाबले खेल रही होंगी। यानी आने वाले चार पांच दिन काफी रोचक रहने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: रोहित शर्मा चलेंगे मास्टर स्ट्रोक, चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में कैसा रहेगा पहले दिन का मौसम, क्या बारिश की वजह से पड़ेगा खेल में खलल?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement