India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही लंबी टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। अब तक चार मैच हो चुके हैं और पांचवां मुकाबला बाकी है। खास बात ये है कि चौथे और पांचवें मुकाबले के बीच में ज्यादा वक्त नहीं है। केवल तीन ही दिन का गैप है। इसी बीच टीमों को मेलबर्न से सिडनी के लिए उड़ान भरनी है और तैयारी भी करनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब सीरीज में लीड ले चुकी है, इसलिए भारत के लिए ये मैच काफी अहम होगा, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले मैच की जीत के बाद भी अभी तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है, इसलिए उसके लिए भी जीत जरूरी होगी। इस बीच आपको जान लेना चाहिए कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट कब से खेला जाएगा और ये मैच आप भारत में कितने बजे से देख पाएंगे।
3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैचों की टाइमिंग अलग अलग रही है। इसलिए इसको लेकर लगातार गफलत का माहौल बना रहता है। वक्त बदलने से आपको भी अपना शेड्यूल बदलना पड़ता है। खास तौर पर सुबह जागकर मैच देखना आसान काम नहीं होता। तो एक बार फिर से आपको अपनी नींद खराब करके ही मैच देखना होगा। सिडनी में होने वाला पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। ये मैच भारत में सुबह पांच बजे से शुरू होगा। यानी पहले दिन इससे आधे घंटे पहले यानी सुबह साढ़े चार बजे टॉस होगा। बाकी दिनों में सुबह पांच बजे सीधा मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन ध्यान रखिएगा, अगर किसी दिन बारिश के कारण या फिर किसी और वजह से मैच कम ओवर का हो पाया तो उसकी भरपाई के लिए सुबह जल्दी भी मैच शुरू हो सकता है।
टीम इंडिया आखिरी दफा खेलेगी सुबह का मैच, इसके बाद शाम के होंगे मुकाबले
अच्छी बात ये है कि सुबह जल्दी उठकर मैच देखने में अगर आपको दिक्कत होती है तो फिर से आखिरी मैच होगा। इसके बाद भारतीय टीम अपने घर वापस आ जाएगी। साथ ही टी20 और वनडे मैच ही आने वाले कुछ महीनों तक होंगे, इसलिए ये मुकाबले शाम को ही खेले जाएंगे, यानी सुबह जल्दी उठकर मैच देखने का झंझट ही खत्म हो जाएगा। लेकिन ये पांच दिन तो आपको अपनी नींद खराब करनी ही होगी। खास बात ये भी है कि भारत को जहां एक ओर इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करनी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को अगला मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है। इसलिए मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला है। इसलिए रोमांच अपने चरम पर होगा और आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा के सामने कठिन चुनौती
टीम इंडिया ने सीरीज का पहला ही मैच जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था, इसलिए बाद जब से रोहित शर्मा ने वापास कमान संभाली है, टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। अब रोहित शर्मा के सामने चुनौती होगी कि अगले साल यानी 2025 का आगाज बेहतर तरीके से करें। उनके सामने अपने फार्म को सुधारने और टीम इंडिया को जीत दिलाने की दोहरी चुनौती होगी। रोहित को लेकर लगातार आलोचनाएं हो रही हैं। ऐसे में उन्हें खुद को साबित करने के लिए एक बड़ी और मैच विनिंग पारी खेलनी होगी।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ कैसा हो सकता है भारत का स्क्वाड, कौन बनेगा टीम का कप्तान