India vs Australia 4th T20I Match Playing XI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रायपुर में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी और जो भी टारगेट दिया जाएगा, उसका पीछा ऑस्ट्रेलिया की टीम करेगी। टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज को जीवित रखा है। इस बीच पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव होंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही है। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी बीच सीरीज में अपने घर लौट गए हैं, उनकी जगह नए खिलाड़ी आए हैं। वहीं भारत के लिए श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर आए हैं। उन्हें खेलने का मौका दिया गया है। साथ ही एक खिलाड़ी को डेब्यू का भी मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किए 5 बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आज हमारी टीम में पांच बदलाव किए गए हैं। मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, केन रिचर्डसन और नॉथन एलिस बाहर हो गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ग्रीन को डेब्यू का मौका मिला है। उनके पास टी20 खेलने का अच्छा अनुभव है, लेकिन इंटरनेशनल टी20 में वे पहली बार खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
श्रेयस अय्यर, मुकेश कुमार, दीपक चाहर और जीतेश शर्मा की एंट्री
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत की बात नहीं है। उन्होंने बताया कि टीम में आज चार बदलाव किए गए हैं प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार आए हैं। अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर आए हैं, तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर की एंट्री हुई है। हालांकि इस दौरान वे चौथा बदलाव नहीं बता पाए, शायद भूल गए होंगे। हालांकि इस बीच ईशान किशन की जगह जीतेश शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
WTC Points Table : पाकिस्तान टॉप पर, न्यूजीलैंड पर मंडराया संकट
सूर्यकुमार यादव के निशाने पर 2 बड़े कीर्तिमान, बस करना होगा इतना सा काम