भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ बैक टू बैक तीन टेस्ट मैच हारे थे। अब ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की वापसी हुई तो हार का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में जो बढ़त बनाई थी, वो अब खत्म हो गई है। सीरीज बराबरी पर आ पहुंची है। अब बचे हुए तीन मैचों में क्या होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। हालांकि इतना तो करीब करीब पक्का सा लग रहा है कि दूसरे टेस्ट में काफी बदलाव नजर आएंगे।
रोहित शर्मा का मिडल आर्डर में आना नहीं रहा फायदेमंद
रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी हो गई है, लेकिन ये अच्छी साबित नहीं हुई। रोहित ने इस मुकाबले से पहले एक बड़ा फैसला किया और खुद मिडल आर्डर में खेलने के लिए आए। पहले टेस्ट की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को इस मैच में फिर से मौका दिया गया। लेकिन इस बार ये जोड़ी किसी भी पारी में क्लिक नहीं कर पाई। भारत की हार का एक बड़ा कारण ये भी रहा। सलामी जोड़ी तो नहीं ही चली, रोहित शर्मा भी मिडल आर्डर में आकर कुछ खास नहीं कर सके। उम्मीद की जा रही थी कि रोहित के नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करने से भारत को मजबूती मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रोहित शर्मा मैच की पहली पारी में तीन और दूसरी में केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। हां, अगर रोहित अपनी पुरानी जगह यानी ओपनिंग के लिए आते तो हो सकता है कि कुछ बेहतर कर पाते। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में फिर से अपनी पुरानी जगह यानी ओपनिंग के लिए आएं।
हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका
इस बीच जब भी टीम मैच जीतती है तो कुछ कमजोर कड़ियां छिपी जाती हैं, लेकिन हार के बाद ये सारी बातें खुलकर सामने आ जाती हैं। हर्षित राणा इस मैच में भारतीय टीम की कमजोर कड़ी रहे। पूरे मुकाबले में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला, जमकर रन खर्च किए वो अलग से। मैच की पहली पारी में हर्षित राणा ने 16 ओवर में 86 रन खर्च किए। इस दौरान उनका इकॉनमी 5.67 का रहा। टेस्ट मैच में 5 से ज्यादा का इकॉनमी काफी खराब माना जाता है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं था, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बॉलिंग ही नहीं दी। अब पूरी संभावना है कि अगले टेस्ट में हर्षित राणा का पत्ता कट सकता है। अभी मैच में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन संभावना है कि तीसरे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को एंट्री दी जा सकती है, जो पहले दो टेस्ट में बाहर बैठे हैं।
अगर मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जाएगा। भले ही भारतीय टीम ने पिछले दौरे में यहीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीता था, लेकिन हर बार ऐसा होगा, इसकी उम्मीद करना बेमानी होगी। भारत के लिए अगला टेस्ट करो या मरो टाइप का होगा, क्योंकि अगर मैच भारतीय टीम हारी तो फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी अधर में फंस जाएगा। साथ ही सीरीज भी हाथ से जाने का डर बना रहेगा। वैसे भी अपने घर पर पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से कमबैक किया है, उसके बाद टीम और भी ज्यादा घातक नजर आ रही है। ऐसे में उसे यहां अब रोक पाना करीब करीब असंभव हो सकता है। लेकिन देखना होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैसाा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें
WTC Final: क्या टीम इंडिया अभी भी खेल सकती है फाइनल, बचा है ये एक रास्ता
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, रिकॉर्ड शतक जड़कर दिलाई बेहतरीन जीत