भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अब करीब है। ये मैच 14 दिसंबर से गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए टीमें अपनी अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तो अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान मैच से एक दिन पहले कर दिया है। हालांकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि शनिवार को जब मैच शुरू होगा, तभी टॉस के वक्त रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा करेंगे। इस बीच अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव की संभावना जताई जा रही है। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि टीम की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं।
टीम इंडिया की गेंदबाजी में बदलाव की संभावना
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंच रही है। इसलिए टीम थोड़ी सी प्रेशर में होगी। लेकिन सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम जीत चुकी है, इसलिए खेमे में ज्यादा टेंशन नहीं होगी। अभी भी भारत के पास मौका है कि वो सीरीज अपने नाम करे। जहां तक बात प्लेइंग इलेवन की है तो इस बात की संभावना काफी कम है कि भारत की बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किए जाएं। हां, इतना जरूर है कि नंबरिंग जरूर बदल सकती है। गेंदबाजी में कुछ बदलाव होने की संभावना दिखाई पड़ती है।
हर्षित राणा को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
हाल ही में डेब्यू करने वाले और पिछले मैच में एक भी विकेट ना ले पाने वाले गेंदबाज हर्षित राणा तो अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मैच की पहली पारी में उन्हें ना तो विकेट मिले और रन भी खूब खर्च किए। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पक्का सा माना जा रहा है। अब सवाल है कि उनकी जगह आएगा कौन। वैसे तो दो तेज गेंदबाज उनकी जगह ले सकते हैं। मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा इसके लिए तैयार हैं। प्रसिद्ध कृष्णा की हाइट अच्छी है और गाबा में गेंद बाउंस अच्छा करती है, इसका फायदा प्रसिद्ध को मिल सकता है। वहीं टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में मुकेश कुमार ने काफी गेंदबाजी की है, इससे उम्मीद है कि वे भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना सकते हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर पक्की मोहर मैच के दिन सुबह टॉस पर ही लगेगी।
रोहित शर्मा को लेकर फिर से सस्पेंस
इस बीच इस बात को लेकर सस्पेंस बरकरार है कि रोहित शर्मा एक बार फिर से मिडल आर्डर में ही खेलेंगे, या फिर वे ओपनिंग के लिए आएंगे। भले ही सीरीज के पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी हिट रही हो, लेकिन दूसरे मैच में ये जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर सकी। ऐसे में इसको लेकर सवाल जरूर हैं कि रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर क्या फैसला करते हैं। एक ही मैच में असफलता के बाद ओपनिंग जोड़ी को तोड़ना मुश्किल भरा सबब हो सकता है। लेकिन टेंशन इस बात की भी है कि रोहित शर्मा मिडल आर्डर में आकर रन नहीं बना पा रहे हैं। पिछले मैच में वे एक एक रन के लिए जूझते हुए दिखाई दिए थे। सवाल बहुत सारे हैं, लेकिन इनका जवाब तो 14 दिसंबर को मैच से पहले ही मिलेंगे।
यह भी पढ़ें
टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, पहली बार टीम में इस धाकड़ प्लेयर को मिली जगह