India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त रोचक मुकाबला जारी है। 5 मैचों की सीरीज का पहला ये पहला ही मुकाबला है। इसी में भारतीय टीम जीत के करीब और ऑस्ट्रेलिया हार के नजदीक दिखाई दे रहा है। पहली पारी में केवल 150 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए अब मुकाबले पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। अभी तक मुकाबले में तीन ही दिन हुए हैं और भारत ड्राइविंग सीट पर है। यहां से ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए कुछ ऐसा करना होगा, जो अब तक ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं हुआ है। हालांकि टीम ऐसा कर पाएगी, ऐसा काफी मुश्किल है।
टीम इंडिया ने 487 रन बनाकर घोषित की पारी
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बना लिए हैं और पारी घोषित कर दी है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी घोषित कर दी। अब ऑस्ट्रेलिया को यहां से जीत के लिए 534 रनों की जरूरत है। जो टेस्ट की चौथी पारी में करीब करीब असंभव जैसा काम है। टारगेट वैसे तो बड़ा है ही, लेकिन खास बात ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले कभी भी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ है, इसलिए मेजबान टीम के लिए और भी ज्यादा मुश्किल है।
केवल एक बार चेज हुआ है 400 से ज्यादा का स्कोर
इससे पहले की बात करें तो साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर चेज हुआ था। तब वाका के मैदान पर साउथ अफ्रीकी टीम ने 414 रनों का चेज किया था। तब से लेकर अब तक कभी भी इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं किया जा सका है। 414 की बात तो छोड़ दीजिए, 400 रनों के स्कोर का भी पीछा नहीं किया जा सका है। ये तो 500 से ज्यादा का स्कोर है।
टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटा
भारतीय टीम ने पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के सामने बेहतरीन गेंदबाजी की थी, अब दूसरी पारी में भी अगर ऐसा ही कुछ दोहराया गया तो फिर समझिए ऑस्ट्रेलिया की एक बहुत बड़ी हार होने वाली है। अभी पूरे दो दिन का वक्त बचा हुआ है और भारत को कोई भी जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। अब देखना ये होगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस मैच को ड्रॉ कराने के लिए जाते हैं या फिर उनकी कोशिश मैच जीतने की होगी। फिलहाल तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर पर बुरी तरह से फंस गई है, जहां से निकलना अब बहुत दुश्कर होने वाला है।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली ने की एशियाई 'डॉन ब्रैडमैन' के महारिकॉर्ड की बराबरी, सचिन का ऐतिहासिक कीर्तिमान टूटना तय