IND vs AUS 1st Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। मैच में दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया, इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अभी तक 172 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल मौजूद हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है।