Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG : पहले टी20 मुकाबले से कटेगा इस बल्लेबाज का पत्ता! जानिए किसकी होगी एंट्री

IND vs AFG : पहले टी20 मुकाबले से कटेगा इस बल्लेबाज का पत्ता! जानिए किसकी होगी एंट्री

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर अभी तक साफ नहीं है। लेकिन मोहाली में मुकाबला है तो एक खिलाड़ी का खेलना करीब करीब तय सा नजर आ रहा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 09, 2024 12:52 IST, Updated : Jan 09, 2024 12:52 IST
शुभमन गिल और रोहित...
Image Source : AP शुभमन गिल और रोहित शर्मा

India vs Afghanistan 1st T20 Match : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल के मैदान में उतरने की तैयारी में है। बीसीसीआई की ओर से सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली की भी वापसी हो रही है, हालांकि बाकी पूरी टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। इन तीन मैचों की सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड से पांच टेस्ट मैच भी खेलने हैं, इसलिए कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। इस बीच सवाल यही है कि रोहित शर्मा पहले मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे। मैच मोहाली में है, इसलिए एक खिलाड़ी का तो खेलना करीब करीब पक्का है। 

11 जनवरी को खेला जाएगा भारत बनाम अफगानिस्तान पहला मैच 

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में होगा। वैसे तो ये अभी तक सस्पेंस हैं कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में इसको लेकर जरूर सोच विचार होगा। लेकिन मुकाबला चुंकि मोहाली में है, इसलिए शुभमन गिल बाजी मार सकते हैं। शुभमन गिल पंजाब के ही हैं। उनका जन्म फजिल्का में हुआ है। अगर मोहाली में मैच हो और लोकल शुभमन गिल न खेलें, ऐसा कैसे हो सकता है। मैच से दो दिन पहले ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें गिल मोहाली पहुंच कर मैच की तैयारी करते हुए नजर आए। ऐसे में माना जाना चाहिए कि रोहित शर्मा के सा​थ शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। तीसरे स्थान पर विराट कोहली आएंगे, इसलिए कहा जा सकता है कि यशस्वी जायसवाल को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। 

जायसवाल को बाद के मैचों में मिल सकता है मौका

पूरी सीरीज तीन मैचों की है, इसलिए हो सकता है कि इसके बाद के मैचों में किसी में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाए। वैसे तो अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि उस सीरीज के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि दोनों खिलाड़ियों को इस सीरीज में बीच बीच में आराम दिया जाए। ताकि अगली सीरीज के लिए वे तरोताजा रह सकें। 

अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड से खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैच 

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलोर में खेला जाएगा और इसके बाद करीब सप्ताह भर बाद ही 25 जनवरी से हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुरू हो जाएगा। ऐसे में जो खिलाड़ी इस सीरीज में खेल रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे, उन्हें आराम भी दिया जाना जरूरी है। माना जा रहा है कि जल्द ही टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होगी। जिसकी अंक तालिका में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर टॉप पर पहुंच गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फिर से टॉप की पोजीशन हासिल कर ली है। फिर से नंबर एक पर जाने के लिए भारतीय टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें

कोहली रचने जा रहे विराट कीर्तिमान, करना होगा केवल इतना सा काम

IND vs AFG T20I : टीम इंडिया के सामने कहीं नहीं टिकती अफगानिस्तान, 2010 से अब तक के आंकड़े

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement