Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 विश्व कप 2024 से पहले आखिरी मुकाबला, रोहित शर्मा ने किया पूरी टीम को खुश

T20 विश्व कप 2024 से पहले आखिरी मुकाबला, रोहित शर्मा ने किया पूरी टीम को खुश

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरु में जारी है। इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 17, 2024 18:45 IST, Updated : Jan 17, 2024 18:45 IST
Rohit sharma kuldeep yadav and Tilak Verma
Image Source : AP रोहित शर्मा ने किया पूरी टीम को खुश

India vs Afghanistan Playing XI : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का कारवां अब बेंगलुरु पहुंच चुका है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज जारी है। इस बीच सीरीज के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने जो खिलाड़ी चुने थे, उसमें से कई खिलाड़ी बैंच पर ही बैठे रहे। लेकिन आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने पूरी टीम को खुश कर दिया। स्क्वाड के तीन खिलाड़ी ऐसे थे, जो अभी तक दो मैचों को नहीं खेल पाए थे, लेकिन तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने उन सभी मौका दे दिया। इससे फैंस काफी खुश भी नजर आए। 

संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को मिला मौका 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आखिरी मैच के लिए जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान में उतरे तो सभी की नजर इस बात पर थी कि आज के मैच की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने पहले तो इसे जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसके बाद प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। पहले बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि पहले दो मैचों में हमने बाद में बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस बार पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं। प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आवेश खान, संजू सैमसन और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। अब टीम का एक भी मैंबर ऐसा नहीं रह गया है, जो एक भी मैच न खेला हो। 

शुभमन गिल को नहीं मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

इस बीच शुभमन गिल को एक बार फिर से टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। सीरीज का पहला मैच शुभमन गिल ने खेला था और उस मैच में उनका बल्ला नहीं चला। उन्होंने 12 बॉल पर 23 रन बनाए थे। इसके बाद उनको रिप्लेस करते हुए दूसरे मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया, उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। इसके बाद तीसरे मैच में भी उन्हीं को मौका दिया गया है। 

टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी टी20 मैच 

टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम का ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला है। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वे आईपीएल 2024 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करें। अभी की बात करें तो रोहित शर्मा और टीम इंडिया की नजर इस बात पर होगी कि अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ किया जाए। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक

भारत की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी इंग्लैंड सीरीज, अंग्रेजों से लेना होगा लोहा

टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका, अफगानिस्तान की हार से होगा करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement