Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India U19 vs Afghanistan U19, Asia Cup U19 Highlights: भारत U19 ने अफगानिस्तान U19 को 4 विकेट से हराया

India U19 vs Afghanistan U19, Asia Cup U19 Highlights: भारत U19 ने अफगानिस्तान U19 को 4 विकेट से हराया

ACC U19 Asia Cup 2021 में भारत आज यानी 27 दिसंबर को अफगानिस्तान का सामना किया जिसमें ब्वॉयज इन ब्लू ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 27, 2021 20:17 IST
India U19 vs Afghanistan U19- India TV Hindi
Image Source : ASIAN CRICKET COUNCIL/TWITTER India U19 vs Afghanistan U19

Highlights

  • भारत ने U19 एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में UAE को 154 रनों से हराया था।
  • भारत को दूसरे मैच में पाकिस्तान के हाथों 2 विकेट से हार मिली थी।

ACC U19 Asia Cup 2021 में भारत आज यानी 27 दिसंबर को अफगानिस्तान का सामना किया जो भारत की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया। दुबई में खेला गया ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना जरूरी था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

बता दें, भारत ने U19 एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में UAE को 154 रनों से हराते हुए शानदार आगाज किया था लेकिन दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों 2 विकेट से हा का मुंह देखना पड़ा। वहीं, पाकिस्तान से पहला मैच 4 विकेट से हारने के बाद अफगानिस्तान दूसरे मुकाबले में यूएई को 140 रनों से मात देने में सफल रहा।

टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत U19 टीम: यश ढुल (कप्तान), आराध्य यादव, अंगकृश रघुवंशी, हरनूर सिंह पन्नू, शेख रशीद, निशांत सिंधु, राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल ताम्बे, विक्की ओस्तवाल, राजनगढ़ बावा, रवि कुमार

अफगानिस्तान U19 टीम: सुलैमान सफी (कप्तान), मोहम्मद इशाक, अल्लाह नूर, सुलैमान अरबज़ाई, इज़ाज़ अहमद अहमदज़ई, इज़ाज़ अहमद, नांग्यालाई खरोटे, बिलाल समी, इज़हारुलहक़ नवीद, नूर अहमद, खलील अहमद

मैच डिटेल्स

India U19 vs Afghanistan U19

तारीख - 27 दिसंबर 2021, 11 AM IST

वेन्यू - आईसीसी एकेडमी ग्राउंड नंबर 2, दुबई

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement