Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया का हुआ ऐलान, युवा ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान, पहले ही मैच में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

टीम इंडिया का हुआ ऐलान, युवा ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान, पहले ही मैच में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे तो सभी की निगाहें इस महामुकाबले पर टिक जाएंगी। भारत इस मुकाबले के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 12, 2024 19:15 IST, Updated : Dec 12, 2024 19:15 IST
ACC Womens U19 Asia Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : BCCI भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भले ही अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया हो लेकिन भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैदान पर जल्द ही आमना-सामना होने जा रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें ACC जूनियर वूमेन्स अंडर-19 एशिया कप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर निक्की प्रसाद को सौंपी गई है। सानिका चालके को उप कप्तान बनाया गया है जबकि गुजरात जाइंट्स की तेज गेंदबाज एमडी शबनम को भी टीम में शामिल किया गया है। 

एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान

ACC जूनियर वूमेन्स अंडर-19 एशिया कप का आयोजन 15 से 22 दिसंबर तक कुआलालंपुर में होगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच बयूमास क्रिकेट ओवल में खेले जाएंगे। भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया शामिल हैं। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 15 दिसंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इसके बाद 17 दिसंबर को टीम इंडिया का नेपाल से मुकाबला होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी और सुपर चार की शीर्ष दो टीम 22 दिसंबर को फाइनल में खेलेंगी। 

भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमालिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुणिका सिसोदिया, केसरी द्रिथी, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नंदना एस।

स्टैंडबाई: हर्ले गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवासे

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: प्राप्ति रावल। 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज फिर हुआ बाहर, 6 महीने पहले खेला था आखिरी मैच

IND vs AUS: हार के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement