Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत U19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पहुंचा, जानिए फाइनल में किस टीम से होगी भिड़ंत

भारत U19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पहुंचा, जानिए फाइनल में किस टीम से होगी भिड़ंत

UAE में खेले जा रहे ACC मेन्स U19 एशिया कप 2024 के फाइनल की पहली टीम तय हो गई है। भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 06, 2024 15:49 IST, Updated : Dec 06, 2024 15:56 IST
IND vs SL
Image Source : BCCI भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम

IND vs SL, U19 Asia Cup 2024: UAE में खेले जा रहे ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। भारत की इस शानदार जीत में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अहम योगदान दिया। वैभव ने महज 36 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 46.2 ओवर में 173 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया का आगाज बेहद शानदार रहा। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। आयुष म्हात्रे 9वें ओवर में 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने 10वें ओवर में अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया। 10 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका था।

वैभव सूर्यवंशी ने फिर किया बल्ले से कमाल

वैभव सूर्यवंशी शानदार लय में नजर आ रहे थे लेकिन 14वें ओवर में प्रवीण मनीषा का शिकार बन गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अम्मान और सिद्धार्थ सी ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। जीत से पहले सिद्धार्थ आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन कप्ता ने कार्तिकेय के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। कप्तान मोहम्मद अमान ने 22वें ओवर में छक्के से जीत दिलाई। इसके साथ ही भारतीय टीम 9वीं बार U19 एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई, जहां उसकी कोशिश 9वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।

फाइनल में किससे होगी भिड़ंत?

ACC मेन्स अंडर-19 फाइनल में भारत की टक्कर अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के विजेता से होगी। इस मैच का नतीजा आने तक बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 76 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। टीम को जीत के लिए 35 ओवर में सिर्फ 41 रनों की दरकार थी। यानी फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होता नजर आ रहा है। U19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना होगा कि भारतीय टीम 9वीं बार खिताब जीतने में सफल हो पाती है या नहीं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement